Tuesday, 8 October 2024

नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर चोरों का तांडव, जेवरात से लेकर लैपटॉप तक उड़ाए

Noida News। नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है। चोर जेवरात नगदी…

नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर चोरों का तांडव, जेवरात से लेकर लैपटॉप तक उड़ाए

Noida News। नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है। चोर जेवरात नगदी मोबाइल फोन व लैपटॉप आदि को चोरी कर ले गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना फेस तीन क्षेत्र के सेक्टर-71 के जनता फ्लैट में रहने वाली अंबे मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 15 दिन पहले उसके घर में चोरी की घटना हुई। चोर उनके घर से मंगलसूत्र, झुमका, टीका, नथ, पाजेब अन्य जेवरात चोरी कर ले गए।

थाना एक्सप्रेसवे में छपरौली गांव में किराए पर रहने वाले रामनिवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जुलाई को उनके कमरे से मोबाइल व पर्स चोरी हो गया। पर्स में ढाई हजार रुपए रखे हुए थे। रामनिवास के मुताबिक वह अपने बाथरूम में कपड़े धो रहा था और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया।

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाले प्रांजल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोरों ने उसके घर से लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित न्यायालय में अपने केस के सिलसिले में आई दिल्ली निवासी एडवोकेट वैशाली सिंह की कर का शीशा तोडक़र चोरों ने लैपटॉप पर्स व अन्य कागजात चोरी कर लिए।

थाना सेक्टर-24 में होशियारपुर में रहने वाले प्रशांत कुमार सिंह चौहान ने मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है प्रशांत कुमार सिंह रिपोर्ट में बताएं कि वह 3 जुलाई को अपने ऑफिस से घर आ रहा था। जब वह होशियापुर गांव के पास ऑटो से उतरा तो उसकी जेब से मोबाइल फोन गायब था। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।

Related Post1