Monday, 9 December 2024

NMRC की सौगात : एक्वा मेट्रो स्टेशनों पर लगाई कैशलैस टिकट वेंडिंग मशीन

Noida News :  नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो के यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एनएमआरसी…

NMRC की सौगात : एक्वा मेट्रो स्टेशनों पर लगाई कैशलैस टिकट वेंडिंग मशीन

Noida News :  नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो के यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एनएमआरसी ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर यात्रियों को विशेष सौगात दी है। नोएडा मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट लेने में ज्यादा समय नहीं लगाना पड़ेगा। नोएडा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिसका उद्घाटन नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने किया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो के संचालक को 10 वर्ष हो गए हैं। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एनएमआरसी लगातार स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। इसी के तहत नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाई है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने मंगलवार को इन मशीनों का उद्घाटन किया। मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई टिकट वेंडिंग मशीन से जल्द ही टिकट लेने तथा टिकट काउंटरों पर प्रतीक्षा में समय को कम करने में सुविधा मिलेगी तथा यात्रियों को टिकट खरीदने की सरल सुविधा प्राप्त होगी।

एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह मशीन है यूपीआई भुगतान स्वीकार करती हैं। टीवीएम कैशलेस है। यूपीआई भुगतान कर यात्री आसानी से बारकोड टिकट हासिल कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीन को स्टेशनों पर उन स्थानों पर लगाया गया है जहां भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा।

Noida News :

मोबाइल फोन से भुगतान किए जाने के बाद कर पेपर टिकट प्रिंट किया जाएगा और एटीएम द्वारा वितरित किया जाएगा। जो टिकट काउंटर पर दिए जाने वाले पेपर टिकट के समान ही होगा। उन्होंने बताया कि टीवीएम मशीनों को भविष्य में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की क्षमता के साथ भी विकसित किया जाएगा। जिससे यात्रियों को तेज कैशलेस फ्री यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

21 स्टेशनों पर 88 टीवीएम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एनएमआरसी (NMRC) की एक्वा मेट्रो लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 एटीएम लगाए गए हैं। जिन्हें मंगलवार से शुरू कर दिया गया। सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन में ऐसे 15 एटीएम उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि परी चौक और नॉलेज पार्क-॥ में प्रत्येक स्टेशन पर आठ एटीएम लगाए गए हैं। एनएमआरसी यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार अपने नेटवर्क और डिजिटल व्यवस्था को लागू कर रही है। Noida News :

डिटर्जेंट और बिच्छू बूटी मिलाकर बना दूध पी सकते हैं क्या आप ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post