Thursday, 28 November 2024

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता पहला मेडल, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी भी अपना परचम लहरा रहा है। इस खेल में भारत…

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता पहला मेडल, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी भी अपना परचम लहरा रहा है। इस खेल में भारत को पहला मेडल मिल गया है। दरअसल भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया है। मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई है। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए है।

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल है। कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.2 अंक) और किम येजी (241.3) ने सिल्वर मेडल जीता है। बात करें मनु भाकर के स्कोर की तो पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4 रही है, वहीं दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9 अंक हासिल किए थे। इसके अलावा बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10. अंक से जीत दर्ज की।

ऐसा रहा था मनु का क्वालिफिकेशन राउंड

मिली जानकारी के अनुसार मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए। वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश कर दिया। रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं। बता दें कि भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी, जिसके कारण वह मेडल नहीं जीत पाई थी।

कार में चल रहा था अय्याशी का गंदा खेल, तभी हो गया बड़ा हादसा, फिर हुआ ये…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post