Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक कंपनी मालिक द्वारा स्कॉर्पियो कार हड़पने का मामला सामने आया है। जिसके बाद व्यक्ति ने थाना जेवर में कंपनी मालिक द्वारा किराए पर ली गई स्कॉर्पियो कार को हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का कहना है कि उसे ना तो किराए के पैसे दिए गए और ना ही स्कॉर्पियो का को वापस किया जा रहा है।
पैसे देने से किया साफ इंकार
मूलरूप से जनपद जालंधर पंजाब के रहने वाले रणजीत सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने स्कॉर्पियो कार 70000 रुपए महीने पर 15 अप्रैल को वसुंधरा गाजियाबाद स्थित टूर एंड ट्रैवल कंपनी में किराए पर लगाई थी। कंपनी मालिक मनीष शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी रामनगर अर्थला गाजियाबाद उनकी गाड़ी को नीमका से लेकर गया था। उन्होंने कंपनी मालिक मनीष शर्मा से 25 जुलाई को अपनी गाड़ी के किराए के पैसे मांगे जिस पर उसने देने से इनकार कर दिया।
कंपनी के नाम पर लगाया चूना Noida News
इसके बाद जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को लेने कंपनी पहुंचा तो पता चला कि उक्त पते पर कोई कंपनी नही है। कंपनी मालिक ने उसकी गाड़ी को छुपा दिया। उसने कई बार फोन पर मनीष शर्मा से अपनी कार लौटने को कहा लेकिन उसने स्कॉर्पियो लौटने से साफ इनकार कर दिया।
नोएडा में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, दो किशोरियां गायब
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।