Wednesday, 22 January 2025

नोएडा में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, दो किशोरियां गायब

Noida News : नोएडा में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नोएडा से कोई-न-कोई…

नोएडा में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, दो किशोरियां गायब

Noida News : नोएडा में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नोएडा से कोई-न-कोई चौंकाने वाला मामला सामने आ ही जाता है। ऐसे में नोएडा से एक और ताजा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपनी सखी के मिलने गई थी किशोरी

बरौला गांव में किराए पर रहने वाले रमेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी (15 वर्षीय) बेटी 28 जुलाई की शाम को अपनी फ्रेंड से मिलने के लिए शिव मंदिर गई थी इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। बेटी के वापस न लौटने पर उन्होंने उसकी दोस्त के घर जाकर भी पूछताछ की तो पता चला कि वह उसके पास नहीं आई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया पड़ोसी

वहीं थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले निजाम (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी (15 वर्षीय) बेटी को पड़ोस में रहने वाला आदिल उर्फ पन्नू बहला फुसलाकर कर भगा कर ले गया है। उन्होंने अपनी बेटी और आरोपी आदिल की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मेसेज, नोएडा में IGL कनेक्शन काट दिया जाएगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post