Noida News : सुपरनोवा परियोजना को कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड पूरा करेगा। कोटक इंवेस्टमेंट बिल्डर की तरफ से बैंक व अन्य को उनका करीब 310 करोड़ रुपये बकाया देगा। इसके अलावा परियोजना को पूरा करने के लिए करीब 450 करोड रुपये का निवेश भी करेगा। इस प्रस्ताव पर नोएडा प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।
सुपरनोवा प्रोजेक्ट को पूरा करेगा कोटक इंवेस्टमेंट
नोएडा प्राधिकरण ने 28 मार्च 2011 को भूखंड संख्या-03, सेक्टर-94 का आवंटन मैसर्स सुपरटेक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को किया था। इस भूखंड का क्षेत्रफल 70002 वर्ग मीटर है। बिल्डर के ऊपर 31 मई 2024 तक किश्त व लीज रेंट के रूप में 2245 करोड़ 82 लाख और समयवृद्धि शुल्क के रूप में 1073 करोड़ 47 लाख रुपये बकाया हैं। ऐसे में इस भूखंड पर बिल्डर के ऊपर 3319 करोड़ 29 लाख रुपये बकाया हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक बैंक की देयता के कारण इस परियोजना से जुड़ा प्रकरण एनसीएलटी में विचाराधीन है।
इस मामले में बिल्डर की तरफ से किए गए अनुरोध के आधार पर अपने बकायेदारों से सेटलमेन्ट करने संबंधी आदेश 30 जुलाई 2024 को किया गया। परियोजना से अभी 7000 करोड़ रुपये से अधिक की प्राप्तियां सम्भावित हैं, जिससे वह परियोजना को पूर्ण कर सभी के बकाये का भुगतान कर सकता है। वित्तीय संस्था मैसर्स कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजऱ लिमिटेड की तरफ से प्राधिकरण को बताया गया कि है कि सुपरटेक बिल्डर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र व अन्य का बकाया देने के लिए करीब 310 करोड़ रुपये में सेटलमेंट हो गया है। यह भुगतान कोटक एडवाइजर करेगा। इसके अलावा परियोजना को पूरा करने के लिए 450 करोड़ रुपये का भी निवेश करेगा।
जारी की गई एनओसी
कोटक की तरफ से प्राधिकरण से मांग की गई है कि इस परियोजना का नक्शा एवं रजिस्ट्री के लिए सभी एनओसी जारी कर दी जाती है तो रूके हुए निर्माण कार्य को पूरा कर खरीदारों के फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा। इससे खरीदारों पर रूकी हुई धनराशि भी आनी शुरू हो जाएगी। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने पूरी परियोजना पर कोविड काल के लाभ एवं निर्माण के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को अस्वीकार कर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि अमिताभकांत समिति मामले में व्यावसायिक परियोजनाओं को कोई लाभ नहीं देने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोटक प्राधिकरण को एक मुश्त 50 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान करेगा। इसके बाद प्राधिकरण परियोजना का नक्शा स्वीकृत करेगा और रजिस्ट्री के लिए एनओसी देगा। Noida News
नोएडा की हाईटेक सिटी में निकल रहे हैं जहरीले सांप, लोग दहशत में
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।