Monday, 17 February 2025

नोएडा में घने कोहरे का तांडव, 2 वोल्वो बसों में भिडंत, आधा दर्जन लोग हुए चोटिल

Noida News : नोएडा के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे के कारण लोगों को आने…

नोएडा में घने कोहरे का तांडव, 2 वोल्वो बसों में भिडंत, आधा दर्जन लोग हुए चोटिल

Noida News : नोएडा के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में कोहरे और सर्दी के कारण रफ्तार थम गई है और सड़कों पर गाडियां रेंगती हुई नजर आ रही है। घने कोहरे के कारण नोएडा के महामाया पुल के पास 2 वोल्वो बसों में भिडंत हो गई। जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन के करीब लोग चोटिल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस ने चोटिल लोगों को अस्पताल भिजवाकर जांच-पड़ताल जारी कर दी है।

शराब के नशे में था ड्राइवर

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बसें ग्वालियर और गोरखपुर से आ रही थी लेकिन सुबह 8 बजे के करीब दुर्घना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ग्वालियर से आ रही बस को पीछे से गोरखपुर से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गई हैं। लोगों का कहना है कि, गोरखपुर से आ रही वोल्वो बस का ड्राइवर शराब के नशे में था जिससे यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर मौके पर थाना 39 पुलिस और यातायात की टीम में पहुंच गई और बस को रास्ते से हटकर किनारे कर दिया है जिससे कि कोई और दुर्घटना न हो पाए।

लोगों को करना पड़ा जाम का सामना

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें ट्रैफिक और पुलिस की कर्मी बस को धक्का मारकर रास्ते से हटाती हुई नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर बसों को किनारे कर यातायात को फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन इसके चलते कुछ समय के लिए जाम लग गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Noida News

दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां, सर्दीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post