Monday, 2 December 2024

WHO Corona: कोरोना का संकट टला नहीं है, COVID19 के कई नए वेरिएंट आ सकते है-WHO

WHO Corona: भारत में डेली पॉजिटिव रेट दिन प्रति दिन कम हो रहे है। इस वजह से ये साफ़ है…

WHO Corona: कोरोना का संकट टला नहीं है, COVID19 के कई नए वेरिएंट आ सकते है-WHO

WHO Corona: भारत में डेली पॉजिटिव रेट दिन प्रति दिन कम हो रहे है। इस वजह से ये साफ़ है की, कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो रही है। पर WHO (World Health Organization) ने कोरोना वायरस के वेरिएंट्स और सब-वेरिएंट्स को लेकर चेतावनी दी है।

WHO के प्रमुख वैज्ञानिक सौम्य स्वामिनाथन ने शुक्रवार को कहा कि, ‘अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन वेरिएंट्स पाए गए हैं। इसलिए कोरोना महामारी के कई वेरिएंट और सब-वेरिएंट्स आने वाले दिनों में पाए जा सकते हैं।

इसलिए हमें चाहिए की, सावधानी बर्ते और यह कभी नहीं समझना चाहिए कि हम कोरोना महामारी के आखिरी दिनों में हैं।’

WHO के प्रमुख वैज्ञानिक सौम्य स्वामिनाथन से पहले WHO कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी चेतावनी दी थी कि, ‘ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं पर सब कुछ जान गए हैं, ऐसा कहना गलत होगा।

>> जरूर पढ़े:- उन्नाव में दलित लड़की की हत्या का आरोप जिस सपा नेता के बेटे पर लग रहा, वे पार्टी में नहीं: अखिलेश

हम वायरस को लगातार ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, पर इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी इसका लैटेस्ट म्यूटेशन ओमिक्रोन वेरिएंट है। हालांकि यह आखिरी वेरिएंट नहीं है। भविष्य में अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।’

उन्होंने बताया की, ‘हमें इतना करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेजी लाए। ओमिक्रोन के ही आधार पर WHO कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है। कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।

नए वेरिएंट्स पर अब नजर बनाए हुए है। कोरोना वायरस का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।’

>> जरूर पढ़े:- Omicron Sub-Variant: ओमाइक्रोन सब-वेरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है : WHO

भारत समिट राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी दिखी गई है। पहली बार कोरोना वायरस के एक हजार से कम मरीज मिले है। इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए थे।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में केवल 977 नए केस मिले थे, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घट कर 1.73 हो गई है। अभी दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना संक्रमित के मामले हैं।

कोरोना से मौत के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंट में 24 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि नए संक्रमित मरीजों में से अधिक तर घर बैठे ट्रीटमेंट लेकर ठीक हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती कराने वालो की संख्या कम है। (WHO Corona New)

>> जरूर पढ़े:- Petrol Diesel Prices: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के कारन महंगा हुआ कच्चा तेल

Related Post