Tuesday, 28 January 2025

कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 घंटे की सर्जरी के बाद बचाई मरीज की जान

Noida News : नोएडा के कैलाश अस्पताल के हृदय शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने 15 घंटे की जटिल सर्जरी…

कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 घंटे की सर्जरी के बाद बचाई मरीज की जान

Noida News : नोएडा के कैलाश अस्पताल के हृदय शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने 15 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद एक मरीज को नया जीवन दिया है। कैलाश अस्पताल के मुख्य कार्डियोथोरेसिक व वस्कुलर सर्जन डॉ. सतीश मैथ्यू के साथ डाक्टरों की टीम ने मरीज के मुख्य महाधमनी (Aortha) में संतरे के आकार का फोड़ा होने के बावजूद मरीज की बाईपास सर्जरी की और फोड़े के एंट्री पाइट को सील कर दिया।

कैलाश अस्पताल के सभागार में डॉ. सतीश मैथ्यू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि नोएडा में रहने वाले बिशन सिंह बिष्ट कैलाश अस्पताल में गंभीर स्थिति में आये, उनकी आवाज भी चली गयी थी, उनकी सभी जांच कर पता चला कि उनके शरीर की मुख्य महाधमनी। (Aortha)  में सन्तरे के आकार का फोड़ा है। जिसके फटने से जान को खतरा है। डॉ. मैथ्यू ने बताया कि मरीज की कोरोनरी एन्ज्योग्राफी में पता चला कि उनके हृदय को रक्त पहुँचाने वाली दो महत्वपूर्ण धमनिया (Coronary Arteries) भी बन्द थी। जिससे हृदय आघात का खतरा भी था। डॉ. सतीश मैथ्यू के नेतृत्व मे हृदय षल्य चिकित्सा की टीम ने मरीज की जान के खतरे को देखते हुए तीन चरणों में सर्जरी प्लान की।

प्रथम चरण में दो बाईपास ग्राफ्ट से हृदय की रक्त वाहिनीयों को बाईपास किया गया। उसके बाद दूसरे चरण में महाधमनी से अन्य मुख्य रक्त वाहिनीयों को जो मस्तिष्क में व हाथो में रक्त पहुँचाती है को ग्राफ्ट लगाकर बाईपास किया गया। तीसरे चरण में  मरीज को Cardiac Cath Lab में लेकर मुख्य महाधमनी में एक (Endograft) एन्ड्रोग्राफ्ट लगाया जिसने वह फोडे के आकार का एन्ट्री पाइन्ट एन्यूरिस्म को सील कर दिया।

डॉ. मैथ्यू ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन में 15 घन्टे का समय लगा। मरीज विशन सिंह विष्ट 7 दिन डाक्टरों एवं स्टाफ की निगरानी में रहे। उसके बाद डाक्टरों की टीम ने जांचकर सकुशल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। मरीज के परिजनों ने डा. सतीश मैथ्यू और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया।

इस सफल ऑपरेशन में डॉ. सतीश मैथ्यू की अनुभवीं टीम में डॉ. सौरभ राय, डॉ. तौसीफ अख्तर, डॉ. रितेश अरोरा व डॉ. शिरीन वर्गीस एवं परफ्यूसनिट सन्दीप कडंगा, नर्स एवं टेक्निशियन आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर चेयरपर्सन डा. उमा शर्मा ने इस जटिल ऑपरेशन से मरीज के जान बचाने पर डॉ. सतीश मैथ्यू एवं उनके पूरे टीम को बधाई दी और आशा कि भविष्य में भी हृदय शल्य विभाग नये आयाम स्थापित करेगा। जिससे नोएडा एवं एनसीआर के मरीज लाभान्वित होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. कार्तिक शर्मा-प्रबंध निदेशक, डॉ. पल्लवी शर्मा – निदेशक, डॉ. रितु वोहरा – समूह चिकित्सा निदेशक, डॉ. विजय गंजू -चिकित्सा अधीक्षक आदि हृदय शल्य विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे। Noida News

नोएडा पुलिस कमिश्नर का अभिभावकों को संदेश, बच्चों के प्रति रहें संवेदनशील, कठोरता पड़ेगी घातक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post