Monday, 20 January 2025

अब देश में 12 से 18 साल के बच्‍चों को लग सकती है ये भी वैक्‍सीन, जानें नाम और खासियत

Corona Vaccine: नई दिल्ली. देश में 12 से लेकर 18 साल तक के बच्‍चों को एक और कोरोना वैक्‍सीन लगाने…

अब देश में 12 से 18 साल के बच्‍चों को लग सकती है ये भी वैक्‍सीन, जानें नाम और खासियत

Corona Vaccine: नई दिल्ली. देश में 12 से लेकर 18 साल तक के बच्‍चों को एक और कोरोना वैक्‍सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके कोर्बेवैक्स (Corbevax) का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की है। कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।

सरकार ने अबतक 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने पर फैसला नहीं लिया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है।

Chinese Apps Banned: सुरक्षा खतरे की चिंताओं को लेकर सरकार ने 50 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए

औषधि महानियंत्रक पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं। यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है। हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।

इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा गया है। नौ फरवरी को डीसीजीआई को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के गुणवत्ता एवं नियमन मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा है कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी।

Related Post