Monday, 13 January 2025

नोएडा के सेक्टर-81 में चला “बाबा का बुल्डोजर”, अवैध अतिक्रमण हटाया

Noida News : नोएडा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा.…

नोएडा के सेक्टर-81 में चला “बाबा का बुल्डोजर”, अवैध अतिक्रमण हटाया

Noida News : नोएडा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देशों के बाद नोएडा के वर्क सर्किल-7 में “बाबा के बुल्डोजर” ने बड़े स्तर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया।

सेक्टर-81 में अवैध निर्माण को हटाया गया Noida News

नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने नोएडा के सेक्टर-81 स्थित भूड़ा गांव में अतिक्रमण हटाया। यहां भू-माफियाओं द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध तरीके से दीवार बनाकर अतिक्रमण किया गया था। नोएडा के सेक्टर-81 के सी-44 ब्लॉक-2 में “बाबा के बुल्डोजर” ने लगभग 3200 एक्वायर मीटर जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ डाला। नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर भू-माफियाओं ने दीवार व कमरे बनाकर नोएडा की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्ज कर रखा था।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-81 में अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन का अधिग्रहण विकास योजनाओं के लिए किया था, लेकिन इलाके में सक्रिय कुछ भू-माफियाओं ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा था। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की बाजार में कीमत करोड़ों रूप्ये बताई जाती है। Noida News

पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया लगंड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post