Saturday, 28 December 2024

Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को हीरे की अंगूठी देकर किया था प्रपोज, ठग के चंगुल में आने से बाल-बाल बची ये एक्ट्रेस

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर  (Sukesh Chandrashekhar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मामले में…

Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को हीरे की अंगूठी देकर किया था प्रपोज, ठग के चंगुल में आने से बाल-बाल बची ये एक्ट्रेस

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर  (Sukesh Chandrashekhar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मामले में अब नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान(sara ali khan), जान्हवी कपूर(Jhanvi Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का नाम भी सामने आया है। ईडी ने खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर  (Sukesh Chandrashekhar) के निशाने पर जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) , नोरा फतेही(nora fatehi) के साथ साथ सारा अली खान, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी निशाने पर लाने की बड़ी साजिश हो रही थी। बता दें ईडी के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)  ने जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez)  को प्रभावित करने के लिए गृह मंत्री के नाम का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से अपना परिचय कराने के लिए पिंकी ईरानी का इस्तेमाल किया था।

पिंकी ने सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) के संपर्क में रहने के लिए उसे मनाने के लिए जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के मेकअप आर्टिस्ट (शान मुथाथिल) की मदद ली। पिंकी ईरानी सुकेश की निजी खरीददार बन गईं और जेल से वीडियो कॉल की मदद से उसने जैकलीन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez)  के लिए क्रिश्चियन डायर, एलवी, हर्मेस आदि से गिफ्ट खरीदे। शेखर ने जैकलीन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez)  के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए पिंकी को 10 करोड़ रुपये की पेशकश की, क्योंकि उनके बीच वैलेंटाइन डे के आसपास लड़ाई हुई थी। शेखर ने जैकलीन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez) को प्रपोज करने के लिए टिफनी हीरे की अंगूठी दी, जिसमें ‘J&S’ के नाम के पहले अक्षर थे। पिंकी ईरानी कई अभिनेत्रियों और मॉडलों को सुकेश चंद्रशेखर(Sukesh Chandrashekhar) से मिलवाने के लिए तिहाड़ जेल ले गईं। जेल में इनके नाम गवाह के रूप में दिए गए थे। पिंकी ईरानी ने इन अभिनेत्रियों और मॉडलों से अपना परिचय एंजेल के रूप में कराया।

पत्नी ने भी दिया था सुकेश का साथ
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही(nora fatehi) गवाह बनी हैं। दरअसल नोरा फतेही पर यह आरोप लगा था कि नोरा ने सुकेश से मंहगे गिफ्ट और लग्जरी कार ली थीं। इसी के चलते ईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया। ऐसे में खुद को फंसता देख नोरा ने सब कुछ सच बता दिया।
इस सब के बाद नोरा ने खुद को इस केस का गवाह बता दिया। नोरा ने पूछताछ में बताया कि उन्हें सुकेश के बैकग्राउंड के बारे में कुछ नहीं पता। वो एक मेकअप आर्टिस्ट के जरिए सुकेश से मिली थीं। इस सब में सुकेश की पत्नी मारिया ने भी सुकेश का साथ दियादिया।

Read Also: Russia Ukraine War- रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, पुतिन ने बरसाए मिसाइल और रॉकेट

Related Post