Wednesday, 18 December 2024

संभल में हिंदुओं का पलायन : अब मिला 200 साल पुराना दूसरा मंदिर

Sambhal Temple 2 : संभल के सरायतरीन इलाके में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के दौरान एक और मंदिर का…

संभल में हिंदुओं का पलायन : अब मिला 200 साल पुराना दूसरा मंदिर

Sambhal Temple 2 : संभल के सरायतरीन इलाके में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के दौरान एक और मंदिर का पता चला, जिसे प्रशासन की टीम ने खुलवाया और साफ-सफाई करवाई। इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर का पता चला था, जिसकी साफ सफाई करवाकर उसमें पूजा अर्चना शुरू की गई है। तभी से अतिक्रमण को चिह्नित करके उसे हटाया जा रहा, जिसके बाद अब एक दूसरा मंदिर जो लगभग 200 साल पुराना है मिला है। यहां का नक्शा भी बिल्कुल कार्तिक महादेव मंदिर जैसा ही है, जो संभल के खग्गू सराय इलाके में मिला था।

हिंदुओं का पलायन के बाद से बंद था राधे-कृष्ण मंदिर

अतिक्रमण हटाने पर अब संभल के सरायतरीन इलाके में जो मंदिर मिला है वो मंदिर भगवान राधे कृष्ण का है। इस मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति भी मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग यहां पर सिर्फ त्योहार में ही आते हैं। संभल में जब से यहां से हिंदुओं का पलायन हुआ है, यह मंदिर तभी से बंद है। पहले इस मंंदिर में लोग पूजा करने आते थे लेकिन जबसे मंदिर के आसपास मुस्लिम समाज के लोग बढ़ गए, तब हिन्दू लोग यहां से पलायन करके कहीं और चले गए।

मुस्लिम बाहुल्य इलाका है सरायतीन

उत्तर प्रदेश के संभल में आजकल काफी प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं। अब जो मंदिर मिला है वह करीब 200 साल पुराना है। यह मंदिर सरायतीन में मिला है, जो खग्गू सराय की तरह ही पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। अतिक्रमण हटाने के बाद जब मंदिर का ताला खोला गया तो अंदर राधे-कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां मिली। इसके अलावा भगवान हनुमान की भी मूर्ति मिली है। प्रशासन ने मंदिर और मूर्तियों की साफ सफाई करवाई है।

भस्म शंकर मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि चूंकि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन होता है, इसीलिए सुबह करीब चार बजे मंदिर की सफाई करके भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। लोग अपने परिवारों के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आ रहे हैं।

भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर मिलीं खंडित मूर्तियां

भस्म शंकर मंदिर को जब 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया तो प्रशासन को भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर सोमवार को तीन खंडित मूर्तियां मिली थी। अधिकारियों ने कहा था अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान उन्हें यह मंदिर का ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित थे। यह मंदिर 46 साल पहले सन 1978 से बंद था। अब आसपास साफ सफाई के दौरान कुएं में ये तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं। प्रशासन इनकी कार्बन डेटिंग करवाकर इनकी प्राचीनता का पता लगाएगी।

रवि काना पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, अग्रिम जमानत के लिए फर्जीवाड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post