Monday, 27 January 2025

नोएडा में सस्ते फ्लैट का सपना 20 तक पूरा करें, चूके तो फिर मौका नहीं

Yeida Plot Scheme 2025 : अगर आप नोएडा में सस्ते घरों का सपना देख रहे हैं तो यमुना अथॉरिटी भी…

नोएडा में सस्ते फ्लैट का सपना 20 तक पूरा करें, चूके तो फिर मौका नहीं

Yeida Plot Scheme 2025 : अगर आप नोएडा में सस्ते घरों का सपना देख रहे हैं तो यमुना अथॉरिटी भी अक्सर सस्ते दाम में जमीन खरीदने के मौका लेकर आती रहती है। इसी क्रम में एक बार फिर यमुना अथॉरिटी सस्ते घरों की स्कीम लेकर आ रही है। अगर आप भी नोएडा में अपना आसियाना चाहते हैं तो ये यह खबर आपके मतलब की साबित हो सकती है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना हर कोई देख रहा है, लेकिन कुछ ही किस्मत वाले होंगे जिन्हें यहां पर घर बनाने का मौका मिल सकेगा। इस समय आप अगर यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं तो नोएडा में 20 जनवरी का दिन आपके सपनों को उड़ान दे सकता है।

आखिर क्या खास है 20 जनवरी के दिन

बीते साल 27 दिसंबर को यमुना अथॉरिटी ने 451 प्लॉट की एक स्कीम के लिए लकी ड्रॉ निकाला था, जिसके जरिए 451 लोगों को प्लॉट्स का अलॉटमेंट मिला था। अब एक बार फिर यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर- 17, 18 और 22डी में 20 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम अभी कुछ दिनों पहले आई थी और इस स्कीम के लिए आवेदन अब बंद किए जा चुके हैं, लेकिन इन प्लॉट्स का अलॉटमेंट अभी तक नहीं हुआ है। 20 जनवरी का दिन इसी वजह से नोएडा में अपना घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खास बना हुआ है। दरअसल, इन 20 प्लॉट का अलॉटमेंट ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा, जिसकी तारीख 20 जनवरी 2025 तय की गई है।

फिर स्कीम ला रही है यीडा

आप नोएडा में अपना घर चाहते हैं और अगर आपका नाम 451 प्लॉट्स के अलॉटमेंट में नहीं आया है तो परेशान न हों, क्योंकि एक बार फिर से नए साल के मौके पर नोएडा वालों को यमुना अथॉरिटी बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। अब यीडा सेक्टर 18 में अपनी नई प्लॉट स्कीम लाने की तैयारी में है। अगर आप भी नोएडा में एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदना चाहते हैं तो यीडा द्वारा निकाली गई इस स्कीम में आप भी अपनी किस्मत अजमा सकते हैं।

नए प्लॉट्स की स्कीम ला रही है यीडा

हालांकि यीडा जो नए प्लाटों की स्कीम ला रही है वह 2009 में शुरू की गई थी। लेकिन कुद कानूनी मामलों के चलते उस समय इसे रोकना पड़ा था। अब सभी परेशानियां खत्म हो गई हैं और यमुना अथॉरिटी को फिर से इन जमीनों पर कब्जा मिल गया है। जिसके बाद यहां के प्लॉट्स फिर से बिकने को तैयार हैं। अब एक बार फिर यमुना अथॉरिटी उस स्कीम को लाने की प्लानिंग कर रहा है। अथॉरिटी के ओएसडी के मुताबिक, जैसे ही रेरा के पास रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी स्कीम का आफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। और उसकी प्रकृया शुरू कर दी जाएगी।

एक ही प्लॉट पर बना सकेंगे अपना घर तथा दुकान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post