Tuesday, 28 January 2025

आप ने दो सीटों पर बदले प्रत्याशी, जानें किसपर लगाया दांव

Delhi Election 2025 : एक बार फिर दिल्ली सल्तनत की लड़ाई का बिगुल बज चुका है। पांच फरवरी को दिल्ली…

आप ने दो सीटों पर बदले प्रत्याशी, जानें किसपर लगाया दांव

Delhi Election 2025 : एक बार फिर दिल्ली सल्तनत की लड़ाई का बिगुल बज चुका है। पांच फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पूरी ताकत झोंक रही है। एक एक कदम बड़ी सावधानी से फूंक फूंक कर चल रही है। अपनी जीत को पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। अब इन दोनों सीट नरेला और हरि नगर विस सीट से नये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेतिया को प्रत्याशी बनाकार चुनाव मैदान में उतारा है।

नामांकन से पहले कट गया टिकट

जिन प्रत्याशियों को आप ने इन दोनों सीटों से चुनाव मैदान में उतारा था उनके प्रचार बहुत धीमी गति से चल रहे थे। पार्टी ने फिर से सर्वे कराया जिसमें सुरेंद्र सेतिया, राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी साबित हुए। इसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का एलान कर दिया। शरद चौहान वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं लेकिन इस बार इनका टिकट कट गया था। पार्टी ने पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था। इसके अलावा हरि नगर से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट नामांकन से पहले कट गया है।

7 जनवरी तक होंगे नॉमिनेशन फाइल

हालांकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे पहले सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। उसके बाद ही अन्य पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू किया है। लेकिन अब निजी सर्वे के बाद मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के बीच दो उम्मीदवारों को बदला गया है। दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है और 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं। नरेला और हरिनगर सीट पर आप ने पूर्वघोषित प्रत्याशियों को बदलकर दो अन्य प्रत्याशियों की घोषणा की है।

आप ने विधायकों का टिकट भी काटा और खुश भी किया

आप ने पहली लिस्ट में छह दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट दिया था। वहीं दूसरी सूची में पार्टी ने 15 विधायकों के टिकट काट दिए थे। आप ने कुछ बड़ा सीट भी बदला है इसका सबसे बड़ा उदाहरण मनीष सिसोदिया हैं। सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया, आप एक तीर से दो निशाना लगाना चाहती है। आप ने विधायक एसके बग्गा की जगह बेटे विकास बग्गा, विधायक शोएब इकबाल की जगह बेटे आले इकबाल, विधायक प्रहलाद साहनी की जगह पूरणदी सिंह साहनी और विधायक नरेश बालियान की जगह पत्नी पूजा बालियान को मैदान में उतारा है।

अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

अब जब दिल्ली में नामांकन के लिए दो दिनों का वक्त और बचा है तब बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। केजरीवाल से मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार के माता पिता दिल्ली के सीएम रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के सीट का महत्व इस बात से साफ नजर आता है। Delhi Election 2025

विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध IAS अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवा विस्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post