Sunday, 29 December 2024

Omprakash Rajbhar: BJP गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर की वापसी की चर्चाओं को पार्टी ने बताया निराधार

Omprakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम (Uttar Pradesh assembly elections result) के बाद यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर…

Omprakash Rajbhar: BJP गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर की वापसी की चर्चाओं को पार्टी ने बताया निराधार

Omprakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम (Uttar Pradesh assembly elections result) के बाद यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर होता नजर आ रहा है. चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party – SBSP) फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो सकती है. हालांकि सुभासपा ने इन चर्चाओं को निराधार बताया है.

ओम प्रकाश राजभर फिर से एनडीए की गठबंधन में वापसी को तैयार है. राजभर इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सुनील बंसल और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात भी कर चुके है. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को SBSP के कोटे से योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल में मंत्री भी बनाए जा सकते है.

>> यह भी पढ़े:- चुनाव में हर के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को अब भी विधानसभा भेजेगी सपा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह, सुनील बंसल और धर्मेंद्र प्रधान  के साथ 18 मार्च को याने कल मुलाकात की है. राजभर की इन नेताओ के साथ मुलाकात करीब घंटे भर तक चली थी.

हालांकि, अभीतक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है. न तो भारतीय जनता पार्टी और ना ही ओमप्रकाश राजभर ने ही इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान दिया है.

आपको बता दू, 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी SBSP ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी.

>> यह भी पढ़े:- यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद

हालांकि सुभासपा ने इन चर्चाओं को निराधार बताया है. सुभासपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी,है और रहेगी!’

 

चुनावी जीत के बाद यूपी में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब ओम प्रकाश राजभर को योगी की कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया था.

हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की SBSP पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में शामिल हो कर चुनावी मैदान में उतरी थी.

इस चुनाव के प्रचार के दौरान भी ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए और सूबे से योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात करते रहे.

Related Post