Wednesday, 20 November 2024

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़े

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है.…

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़े

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है. नौ दिन में आठ वी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी है.

देश की प्रमुख तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमते जारी की है. 30 मार्च 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की और बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दू की, देश में 4 नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक तेल की कीमतो में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके बाद 22 मार्च 2022 से तेल महंगा होना शुरू हुआ और यह महंगा होता गया.

22 मार्च 2022 से लेकर अब तक 9 दिनो में 8 बार पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जा चुके है. कुल मिलाकर 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत 5.60 रुपये हो गई है. (Petrol Diesel Price Hike)

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलगअलग राज्यो में अलग-अलग हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च 2022 को बढ़ाई गई थी.

तब से 8 वी बार कीमतो में वृद्धि की गई है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च 2022 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी.

केंद्र के एक्साइज ड्यूटी (excise duties) का हिस्सा 27.90 रुपये और दिल्ली सरकार द्वारा वसूले जाने वाले VAT का हिस्सा 15.50 रुपये था यानी प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में टैक्स, ड्यूटी का कुल मिलाकर हिस्सा 43.40 रु था यानी 45 .48% था. यानी कि 100 रु के पेट्रोल पर हम 45 रु टैक्स चुका रहे थे.

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते कच्चा तेल बाजार ऊंची बढ़त पर चल रहा है. हालांकि, 114 डॉलर के ऊपर जा चुका ब्रेंट क्रूड (Brent Crud) मंगलवार को 106 डॉलर तक चला गया.

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार (International Crude Oil Market) के दामों के मुताबिक हर रोज तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं और नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू किये जाते है. (Petrol Diesel Price Hike)

>> यह भी पढ़े:- नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी को मंत्री बनाए जाने पर ग्रेटर नोएडा के समर्थकों ने मनाया जश्न

Related Post