Wednesday, 15 January 2025

LIC IPO खरीदने का मिलेगा मौका, दो दिन के बाद शुरु होगी ट्रेडिंग

नई दिल्ली: अगर आपको एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में शेयर अलॉट नहीं किया गया है, लेकिन अगर आपको देश की…

LIC IPO खरीदने का मिलेगा मौका, दो दिन के बाद शुरु होगी ट्रेडिंग

नई दिल्ली: अगर आपको एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में शेयर अलॉट नहीं किया गया है, लेकिन अगर आपको देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो दो दिन का इंतजार और करने की जरुरत है। फिर आप इस कंपनी के शेयर सस्ते में खरीदने के साथ फायदा ले सकते हैं।

LIC में 17 मई को हुई शेयर की लिस्टिंग

एलआईसी ( LIC IPO) के शेयर मंगलवार के दिन जिसका मतलब है कि 17 मई को लिस्ट (LIC Share Listing) किया जा सकता है। इस दिन से शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग शुरु कर दी जाएगी। यानी आप दो दिन बाद चाहें तो एलआईसी के शेयर में खरीद-बिक्री करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

सस्ते में LIC शेयर खरीदने का मिल रहा मौका

अब आप सोचते हैं कि LIC Share सस्ते में कैसे खरीदने के बाद फायदा लिया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि LIC ने अपने शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर किया जा चुका है। यानी जिन लोगों ने LIC IPO में निवेश कर दिया है उन्हें शेयर अलॉट हुआ, तो उनके लिए प्रति शेयर का भाव 949 रुपये लगाकर खरीद लिया था।

वहीं ग्रे मार्केट में एलआईसी शेयर का प्राइस (LIC Share Price) देखा जाए तो अपने इश्यू प्राइस से नीचे पहुंच चुका है। टॉप शेयर ब्रोकर के आंकड़ों के मुताबिक अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य
से 18 रुपये नीचे पहुंच गया है। इसका मतलब ये मानाजाता है कि ओपन मार्केट में एलआईसी का शेयर 18 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जा सकता है।

यानी इसके शेयर के स्टॉक मार्केट में देखा जाए तो 949 रुपये की बजाय 931 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना लगाई जा रही है। ऐसे में आप एलआईसी के शेयर को लिस्ट होने के बाद सस्ते में खरीदने के बाद फायदा ले सकते हैं।

हालांकि एलआईसी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स दिया जा चुका है। सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में होना शुरु हो गया है जहां आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब करने के बाद फायदा दिया गया था।

इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों को लेकर रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब करना शुरु कर दिया था। कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन दिया जा चुका है।

Related Post