Friday, 27 December 2024

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उमरान को मिला मौका, हार्दिक पांड्या भी टीम में करेंगे वापसी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) की मेजबानी और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट…

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उमरान को मिला मौका, हार्दिक पांड्या भी टीम में करेंगे वापसी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) की मेजबानी और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। आईपीएल में अपनी स्पीड से सबको प्रभावित कर रहे उमरान मलिक और अर्शदीप को इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल गया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या टीम में लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टी-20 (Ind Vs SA) इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला लिया था। इस सीजन 14 मैचों में इस खिलाड़ी ने 57.40 की औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बना चुके हैं। यंग टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।

दोनों टीमें पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय सिलेक्टर्स ने IPL स्टार्स को मौका मिला है।

टी-20 टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान करीना की वजह से टाले गए एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो चुकी है इस टेस्ट के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल किया गया है। इन्हें टी-20 सीरीज के लिए आराम मिल गया है।

लंबे समय से देखा जाए तो खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है पुजारा अभी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल लिया था और इस सीरीज में पुजारा को जगह नहीं दी गई थी।

वहीं, इस सीरीज में रहाणे के नाम पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन वो चोट के कारण पहले ही IPL से बाहर हो चुके है।

Related Post