Saturday, 21 December 2024

IPL 2022: पंजाब ने लीग के आखरी मुकाबले में हासिल की जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा चुका है।…

IPL 2022: पंजाब ने लीग के आखरी मुकाबले में हासिल की जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा चुका है। सनराइजर्स हैरराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का पंजाब को टारगेट दिया था। जवाब में पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में ही टारगेट चेज करके मैच जीत लिया है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बना लिया था।

उन्होंने सिर्फ 22 गेंद में 49 रन की पारी खेल लिया था। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 2 चौके निकल गए थे। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट फजलहक फारूकी ने हासिल किया था।

आईपीएल (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में राजस्थान का मुकाबला गुजरात से होने जा रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया है। पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को खेला जाने वाला है। वहीं, 25 मई को होने वाले पहले एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाली है।

हैदराबाद के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बना लिया था। उन्होंने 32 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से 43 रन निकाल लिया था। वहीं, आखिरी के ओवरों में वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ सिर्फ 29 गेंद में 58 रन जोड़ लिया था।

हरप्रीत बरार ने मैच में शानदार गेंदबाजी किया और 4 ओवर में 26 रन देने के बाद 3 विकेट अपने नाम किया था। पहले उन्होंने 20 रन बना चुके राहुल त्रिपाठी को आउट किया था, उसके बाद पूरी तरह सेट हो चुके अभिषेक शर्मा को 43 रन पर पवेलियन की राह दिखा दिया था।

वहीं, इन दोनों के अलावा हरप्रीत ने एडेन मार्करम को आउट कर सनराइजर्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। मार्करम के बल्ले से 17 गेंद में 21 रन निकाल लिया था।

मुंबई के खिलाफ मैच में 42 रन की शानदार पारी खेलने जा रहे प्रियम गर्ग को कगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवा लिया था। गर्ग मैच में सिर्फ 4 रन बना सके। पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम संभल नहीं सके और उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिर गया था।

 

 

Related Post