नई दिल्ली: 26 जून को भारत और आयरलैंड (Ind Vs Ireland T20) के बीच पहला मैच होने जा रहा है जिसके लिए दोनों टीम तैयार हो चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को मिल गई है।
इस सीरीज में सीनियर्स प्लयेर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, क्योंकि एक जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होने जा रहा है। इसके लिए देखा जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। ऐसे में टीम में शामिल किए गए युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का आंकलन किया जाएगा।
पहली बार इंडिया के लिए कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या
आईपीएल में अपनी कप्तानी (Ind Vs Ireland T20) में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को कप्तानी का मौका मिला है। वहीं सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उपकप्तान के रुप में चुना गया है।
26 जून को होगा पहला टी20 मुकाबला
इंडिया और आयरलैंड में कुल दो टी20 मैचों की सीरीज कल से खेली जाएगी, कल यानी कि 26 जून को पहला मैच होगा। इसके बाद दूसरा टी 20 मुकाबला 28 जून को खेली जानी है। ये दोनों मैच डबलिन के दा विलेज स्टेडियम में होने जा रहे हैं।
ये सीरीज आयरलैंड में खेली जाएगी। मैच की शुरुआत आयरलैंड में शाम को होने वाली है, लेकिन भारत में मैच रात के 9 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच भारत में रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा। जबकि मैच का टॉस 8 बजकर 30 मिनट पर होने वाला है।
इन प्लेयर्स पर सबकी रहेगी नज़र
इस दो मैेचों की टी 20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत शामिल नहीं हुए हैं। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है, इस टीम में अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में शामिल किए गए हैं। जिन्होंने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया था। इसमें राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक को भी मौका मिला है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, 11 अवेश खान / उमरान मलिक