Monday, 13 January 2025

सांसद से मिले हज कमेटी सदस्य

नोएडा। उप्र हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर सरफराज अली ने गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.…

सांसद से मिले हज कमेटी सदस्य

नोएडा। उप्र हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर सरफराज अली ने गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा से मुलकात की और केन्द्र व राज्य सरकार का आभार जताया।

सरफराज अली ने बताया कि उन्होंने मोदी सरकार द्वारा वर्षों से हज कमेटी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में अंबारकेशन पाईट इंदिरा गांधी अतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे एवं पश्चिम उत्तर में हाजियों की खिदमत व प्रशिक्षण शिविरों में अहम योगदान दिया है। इसी के चलते उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें उप्र हज कमेटी के सदस्य के रूप में अहम जिम्मेदारी दी है।

सांसद डा. महेश शर्मा से मुलाकात के दौरान सरफराज अली ने कहा कि मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि अपने दायित्व को समाज के प्रति समर्पित होकर ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाऊं और हज यात्रा के दौरान हाजियों की संपूर्ण देखरेख करूं। सांसद ने सरफराज अली को मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एहसान खान भी मौजूद रहे।

Related Post