Thursday, 28 November 2024

UP PCS-2021 Preliminary Exam: पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने पर हाईकोर्ट ने रद्द किए परिणाम

Pryagraj: प्रयागराज। पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण न देने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा…

UP PCS-2021 Preliminary Exam: पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने पर हाईकोर्ट ने रद्द किए परिणाम

Pryagraj: प्रयागराज। पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण न देने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है। कोर्ट ने पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के बाद नए सिरे से परिणाम घोषित करने को कहा है। कोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने के एक माह के भीतर मुख्यपरीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सतीश चंद्र शुक्ल व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संगीता चंद्रा की एकल पीठ ने यह आदेश दिया। याचिका में कहा गया था कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के बाद राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले आरक्षण में बदलाव किया था। पूर्व सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसमें ग्रुप ए और बी को हटा दिया गया। इस मामले में सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। उसके बाद राज्य सरकार ने आरक्षण अधिनियम में एक और संशोधन किया। ग्रुप बी सर्विस को भी आरक्षण के दायरे में ला दिया। इसकी अधिसूचना 10 मार्च 2021 को गजट में प्रकाशित कर दी गई। इस दौरान 5 फरवरी 2021 को पीसीएस का विज्ञापन जारी हुआ। यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक बढ़ा दी थी।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी थी, उसके बावजूद पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया। हालांकि पीसीएस 2021 की मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 21 जुलाई से इंटरव्यू शुरू हो चुका है, जिसमें 623 पदों के लिए 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द होने से इंटरव्यू भी प्रभावित होगा। इंटरव्यू में अब कुछ नए लोगों को भी बुलाना होगा। इस वजह से अंतिम नतीजे जारी होने में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है।

Related Post