Sunday, 1 December 2024

Jewar News : श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकाली गयी महाकाली की शोभायात्रा

Jewar News : जेवर। श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती के मेला समापन पर महाकाली की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम…

Jewar News : श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकाली गयी महाकाली की शोभायात्रा

Jewar News : जेवर। श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती के मेला समापन पर महाकाली की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Jewar News :

मोहल्ला चामड़वाला स्थित श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती का मेला सोमवार को प्रारंभ किया गया था। मेला समापन के अवसर पर श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर से महाकाली की शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि का डोला, सुंदर सुंदर झांकियां शामिल थीं। यह टप्पल रोड से खुर्जा रोड मेन चौराहा, मेन बाजार, आजाद चौक, पुरानी अनाज मंडी होते हुए महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में 60 फीट लम्बा तिरंगा लोगों का आकर्षण का केन्द्र रहा। मैन बाजार आजाद चौक में समाजसेवी पहलवान नारायण माहेश्वरी ने अपने परिवारजनों के साथ शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर अपने आवास पर जलपान कराया। मेला समापन के दौरान समाजसेवी सेकी ठाकुर, कृष्णा पंडित ने शोभायात्रा के पात्रों को पुरूस्कार वितरण किया।

इस मौके पर मेला कमेटी के आकाश चौटाला, तस्वीर बेनीवाल, मुरारीलाल जमादार, श्याम बाबू बेनीवाल, विजेन्द्र जमादार, माधो श्याम वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Post