Friday, 27 December 2024

BCCI AGM: बीसीसीआई के चुनाव पर शुरू हुई प्रक्रिया, बैठक में होगा अहम फैसला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा की बैठक (BCCI AGM) जारी है जिसमें बीसीसीआई चुनाव…

BCCI AGM: बीसीसीआई के चुनाव पर शुरू हुई प्रक्रिया, बैठक में होगा अहम फैसला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा की बैठक (BCCI AGM) जारी है जिसमें बीसीसीआई चुनाव पर चर्चा होगी। पांच पदाधिकारी पदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाअध्यक्ष पद पर चुनाव आज होने वाले हैं।

राज्य संघों को प्रसारित एजीएम (BCCI AGM) के नोटिस में यह भी जानकारी मिली है कि एपेक्स काउंसिल में एक सामान्य निकाय के प्रतिनिधि  और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में दो सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए एक प्रतिनिधि की नियुक्ति भी होनी है।

बीसीसीआई की यह 91वीं एजीएम हो रही है। बैठक दिन यह तय होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई का प्रतिनिधि किसको बनाया जाना है।

इन चुनावों के लिए उत्तर-पूर्व, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जोन को खासतौर से मुंबई को लेकर उड़ान पकड़कर यहां आने के लिए जानकारी दिया गया है। ताकि वे अपने उम्मीदवारों को चयन और समर्थन आसानी से कर पाएंगे। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को कोई महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है।

इस बीच बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक उनका नाम क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन पद पर प्रस्तावित होने की संभावना है। लेकिन अभी इस निर्णय पर एक सप्ताह का इंतजार करने की जरूरत है।

 

Related Post