Aadhar Card: घर बैठे बनवाएं अपने बच्चे का आधार कार्ड
नई दिल्ली। जैसा कि हम सभी भली भांति जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhar Card) बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है।…
Sonia Khanna | September 28, 2021 6:34 AM
नई दिल्ली। जैसा कि हम सभी भली भांति जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhar Card) बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है। UIDAI द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में यूजर की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक (Biometric and demographic) जानकारियां दर्ज होती हैं। आधार कार्ड की उपयोगिता इसी बात से साबित होती है कि बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है।
आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है। आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित किया। मौजूदा समय में Aadhaar Card हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है। आप अपने बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 12 अंकों वाला आधार कार्ड जरूरी होता है, जिसे आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का आधार कार्ड जारी होता है, जिसे बाल आधार कार्ड कहते हैं। हालांकि 5 साल के बाद अगर इसमें बॉयोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया जाता है, तो इसे अवैध मान लिया जाता है। आधार कार्ड के लिए बच्चे के नामांकन, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। UIDAI कहता है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी बॉयोमीट्रिक्स को कैप्चर नहीं किया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किया जाता है। इन बच्चों को 5 और 15 साल की उम्र में दस अंगुलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीरों के बायोमेट्रिक को अपडेट करना होगा।
ये डॉक्यूमेंट आते हैं काम :
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी
पैरेंट्स की आधार कार्ड डिटेल
अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म
कैसे करें अप्लाई :
नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर जाएं
माता-पिता के आधार कार्ड के साथ बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा
5 साल से कम उम्र के बच्चे का बॉयोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा
बच्चे के आधार को पैरेंट्स के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा
आधार के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करें :
सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर विजिट करें
इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा
यहां कुछ डिटेल जैसे बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी लेना होगा
पर्सनल डिटेल फिल करने के बाद अप्वाइंटमेंट फिक्स्ड बटन पर क्लिक करना होगा
इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा