Thursday, 5 December 2024

तलाक के बाद बदल गई है Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा की जिंदगी

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा…

तलाक के बाद बदल गई है Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा की जिंदगी

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा ने अपने पहले पति को भी तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। बाद में 2014 में शिखर और आयशा को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है।

नई दिल्ली। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में आयशा ने तलाक पर अपनी राय रखी है और साथ ही लिखा है कि वह 2 बार तलाक लेने के बाद कैसा महसूस करती हैं। धवन और आयशा ने साल 2009 में सगाई की थी और इसके तीन साल बाद वे शादी के बंधन में बंधे थे। आयशा ने अपने पहले पति को भी तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। जब अपने से उम्र में करीब 10 साल बड़ी आयशा से धवन ने शादी की थी, तो उन्हें उस वक्त काफी ताने मिले थे। हालांकि धवन के परिवार ने उनका उस समय साथ दिया था।

साल 2014 में आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर धवन है। धवन ने कई बार इस बारे में बात की है कि कैसे आयशा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आए। वह कई बार कह चुके हैं कि आयशा से मिलने के बाद वह एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के रूप में कैसे बदले। धवन ने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने ना तो कोई बयान जारी किया है और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर की है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि शिखर और आयशा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, आयशा ने शिखर की सभी तस्वीरें अपने फीड से भी डिलीट कर दी हैं। आयशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार बहुत कुछ दांव पर लगा था। बहुत कुछ साबित करना था। इसलिए, जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। जब पहली बार मेरा तलाक हुआ, तब मैं बहुत डरी हुई थी, मुझे लगा जैसे नाकाम हो गई हूं।’ आयशा मुखर्जी जब तक शिखर धवन की पत्नी थीं तब तक वह इंस्टाग्राम पर आयशा धवन के नाम से एक्टिव थीं और उनका यही अकाउंट वेरिफाइड भी था, लेकिन अब अलग होने के बाद उन्होंने इस अकाउंट को डिलीट कर दिया है और एक दूसरे अकाउंट ‘Aesha Mukerji’ से सबको अपने तलाक की जानकारी दी। अभी तक धवन ने अपने तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि आयशा आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं। आयशा की मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली। आयशा के पिता बंगाली हैं इसलिए आयशा बहुत अच्छी बंगाली बोलती हैं और बहुत अच्छी इंडियन डिशेज भी बनाती हैं। आयशा को टैटू का शौक है और वो उसके चलते चर्चा में भी रह चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर ही शिखर धवन को लेकर लोग सवाल भी पूछ रहे हैं। उन्हें टैग भी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है। शिखर धवन इसी महीने यूएई में आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में खेलते नजर आएंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट, 145 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली थी।

Related Post