Monday, 25 November 2024

बलवीर पुरी को श्री मठ बाघम्‍बरी गद्दी का महंत किया गया घोषित

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर (TEMPLE) के महंत बलवीर…

बलवीर पुरी को श्री मठ बाघम्‍बरी गद्दी का महंत किया गया घोषित

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर (TEMPLE) के महंत बलवीर पुरी (BALVEER PURI) को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी का महंत घोषित किया गया है। गुरुवार को हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में आयोजित संतों की बैठक में यह फैसला लिया गया। अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज और सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी की मौजूदगी में इसकी घोषणा हुई है। श्री मठ बाघम्‍बरी गद्दी के श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत होने के बाद उनके उत्‍तराधिकार काे लेकर मंथन जारी था।

महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई द्वारा जारी है। सीबीआई जांच के सिलसिले में गिरफ्तार आनंद गिरि को कस्टडी में लेकर हरिद्वार गई थी जहां उनके आश्रम से लैपटाप और आइपैड बरामद कर उसकी चैकिंग हो रही है। घटनास्थल यानी मठ के अथिति कश्र में मिले सुसाइड नोट (SUICIDE NOTE) में महंत ने यही लिखा था कि वह किसी फोटो को वायरल होने पर बदनामी के डर से आत्महत्या कर रहे हैं।

सीबीआई मामले की कर रही जांच

सीबीआई ने मंगलवार को आनंद समेत तीनों आरोपियों को नैनी जेल से सात दिन की कस्टडी पर रखा है। बुधवार शाम सीबीआई की टीम आनंद गिरि को लेकर फ्लाइट में देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई। आनंद के आश्रम से सीबीआई (CBI) ने लैपटाप और आइपैड बरामद किया है। इसकी जांच चल रही है कि क्या वास्तव में कोई अश्लील वीडियो (VIDEO) बनाया गया था और अगर ऐसा वीडियो है तो किसके द्वारा बनाया गया।

Related Post