Friday, 29 November 2024

King Charles III की ताज़पोशी, राष्ट्रमंडल देशों में होगा जश्न का माहौल

बीते रविवार को King Charles III के राज्याभिषेक की जानकारी बर्मिंघम पैलेस के द्वारा प्रदान की गयीं। जानकारी में बताया…

King Charles III की ताज़पोशी, राष्ट्रमंडल देशों में होगा जश्न का माहौल

बीते रविवार को King Charles III के राज्याभिषेक की जानकारी बर्मिंघम पैलेस के द्वारा प्रदान की गयीं। जानकारी में बताया गया कि 8 मई को ताजपोशी समारोह के बाद ब्रिटेन की सड़कों पर जश्न मनाया जाएगा और इस दिन वहां सामूहिक अवकाश भी रहेगा। 74 वर्षाीय महाराज King Charles III और उनकी पत्नी Camila का यह औपचारिक ताजपोशी समारोह छः मई को आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद यह समारोह 8 मई तक चलेगा और उस दिन “बिग हेल्प आउट ” नाम के समारोह के साथ इसकी समाप्ति होगी।

किन स्थानों पर आयोजित होंगे भव्य समारोह

छः मई को होने वाली King Charles III उनकी पत्नी Camila की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिनस्टर एबे में होगी। जहाँ पर देश और विदेश की कई नामी हस्तियाँ मौजूद होंगी और एक शानदार जश्न का माहौल होगा। इसके अलावा विंडसर कैसेल में एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें पूरे विश्व के कई महान संगीत कलाकार मौजूद होंगे और अपने कौशल की प्रस्तुति देंगे।

बालकनी से अपनी एक शाही झलक देगा राजसी परिवार

लंदन की खेल मंत्री मिशेल डोनेलन ने बताया कि King Charles III की ताजपोशी के जश्न में उन सभी कलाओं और परम्पराओं को शामिल किया जायेगा जो कि उनके देश की विरासत में शामिल है। इस समारोह के बाद राजसी परिवार बर्मिंघम पैलेस की बालकनी से ब्रिटेन की आम जनता का अभिवादन भी करेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak ने आठ मई के दिन सामूहिक अवकाश की घोषणा भी कर दी है। उनका कहना है कि इस बड़े समारोह को करोड़ों लोग अपने घर पर बैठ कर देखेंगे और इस पल का आनंद लेंगे।

ताजपोशी समारोह की बड़े स्तर पर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयीं हैं और लोगों में भी इस आयोजन के प्रति काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। King Charles III महारानी एलिजाबेथ II के पुत्र हैं।

Power Cut : Pakistan की बत्ती हुई गुल

Related Post