Saturday, 9 November 2024

दुनिया की सबसे महंगी शराब की कीमत पर यकीन करना है मुश्किल

Whiskey : शराब (Whiskey) एक पेय पदार्थ के रूप में प्रचलित है। शराब (Whiskey) का सेवन सेहत के लिए हानिकारक…

दुनिया की सबसे महंगी शराब की कीमत पर यकीन करना है मुश्किल

Whiskey : शराब (Whiskey) एक पेय पदार्थ के रूप में प्रचलित है। शराब (Whiskey) का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है फिर भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में पुरूष तथा स्त्री शराब पीते हैं। शराब को पीने-पिलाने तक की बात तक तो सब कुछ सामान्य सी बात लगती है। असामान्य बात यह है कि दुनिया में इतनी महंगी शराब भी मिलती है जिसकी कीमत पर आसानी से विश्वास करना संभव नहीं है। दुनिया की सबसे महंगी शराब की कीमत इतनी अधिक है कि आपको सुनकर ऐसा लगेगा कि इतनी महंगी शराब का होना असंभव है।

50 करोड़ रूपए है शराब की एक बोतल की कीमत

यदि यह कहा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी शराब की एक बोतल की कीमत 50 करोड़ रूपए है तो आपको यकीन नहीं होगा। आपको लगेगा कि शराब की एक बोतल की कीमत 50 करोड़ रूपए कैसे हो सकती है। यह बात शतप्रतिशत सच है कि दुनिया की सबसे महंगी शराब की एक बोतल की कीमत 50 करोड़ रूपए है।

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी शराब के ब्राण्ड का नाम इसाबेला शराब ((Isabella’s Islay Whisky) है। इसाबेला ब्राण्ड (Isabella Bond) की शराब इस्ले ((Islay Whisky) की 750 एमएल की बोतल की कीमत 50 करोड़ रुपए है। इसाबेला ब्राण्ड की इस्ले शराब यूनाइटेड किंगडम (UK) में बनती है। इस्ले शराब की 50 करोड़ रूपए की बोतल खरीद कर पीने वाले शराब के शौकीनों की दुनिया भर में अच्छी खासी तादाद है।

28 करोड़ रूपए की है वोदका की एक बोतल

दुनिया की दूसरे नम्बर की सबसे महंगी शराब की बात करें तो इस शराब की एक बोतल की कीमत 28 करोड़ रुपए है। 28 करोड़ रुपए कीमत वाली शराब दरअसल वोदका श्रेणी की शराब है। इस वोदका का नाम बिलेनियर वोदका (Billionaire Vodka) है। बिलेनियर वोदका की बोतल पर हीरे जड़े हुए होते हैं। इस शराब की खाली बोतल की कीमत भी करोड़ों रुपए की है। दुनिया की तीसरी सबसे महंगी शराब का नाम टकीला ले (Tequila Ley) है। टकीला ले शराब की एक बोतल की कीमत 25 करोड़ रुपए है। टकीला ले (Tequila Ley Whisky) की एक बोतल शराब को बनाने में 10 महीने का समय लगता है। इसी प्रकार यदि आप हेनरी शराब (Henry Whisky) की एक बोतल खरीदते हैं तो आपको कम से कम 15 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ेंगे। इसी कड़ी में दुनिया की दूसरी महंगी शराब ब्राण्ड की बात करें तो रूस की एक टीम ने 1911 में Vodka Russo Baltique बनाया था। इस वोदका की एक बोतल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा वोदका है और 5वीं सबसे महंगी शराब है।

Whiskey:

Diva Premium Vodka सबसे महंगी शराब के मामले में 6वें पायदान पर आती है। इस स्‍कॉटिश शराब की सबसे खास बात इसका फिल्‍टर प्रोसेस है, जो डायमंड सहित तमाम रत्‍नों के जरिये गुजरता है। इसका स्‍वाद हल्‍का मीठा और फूलों की खुशबू वाला होता है। इस शराब की एक बोतल की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है  सबसे महंगी शराब की लिस्‍ट में Mendis Coconut Brandy का नाम 7वें नंबर पर आता है। इस ब्रांडी को नारियल के फूलों के रस से बनाया जाता है और उसे 2 साल तक ब्‍लेंड करने के बाद बोतल में डालते हैं। इसकी एक बोतल की कीमत भी 7.5 करोड़ रुपये है।

78 साल तक रखने के बाद तैयार होने वाली सिंगल माल्‍ट व्हिस्‍की The Macallan Red Collection सबसे महंगी शराब के मामले में 8वें पायदान पर आती है। इस स्‍कॉच व्हिस्‍की की एक बोतल की कीमत 4.7 करोड़ रुपये है।

तो आप समझ गए होंगे कि दुनिया में 5 करोड़ रूपए से लेकर 25 करोड़ रूपए कीमत तक की शराब की बोतल मौजूद है। यह अलग बात है कि भारत की देशी शराब आपको 50 से 100 रूपए की बोतल की कीमत में भी मिल जाएगी। दरअसल दुनिया में करोड़ों रूपए में शराब की जो बोतल मिलती है उन बोतलों को दुनिया के अरबपति ही खरीद पाते हैं। किसी अरबपति के लिए करोड़ों रूपए मूल्य में शराब की बोतल खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है। Whiskey

इतिहास के नाजुक दौर से गुजर रहा है कनाडा, ले रहा है कड़े फैसले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post