G-20 : जोधपुर में हो रही जी20 (G-20 )रोजगार कार्यकारी समूह की बैठक में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों ने यहां ‘हेरीटेज वॉक’ में भाग लिया, जो शहर की गलियों और ऐतिहासिक इमारतों से गुजरी। हेरीटेज वॉक घंटाघर से शुरू हुई और 1740 में बनाई गई बावड़ी ‘तूरजी का झालरा’ से गुजरी।
G-20 :
जोधपुर में जी20 (G-20 ) रोजगार कार्यकारी समूह की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। इसमें 19 देशों, यूरोपीय संघ, नौ अतिथि देशों और कई क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जी20 (G-20 )दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतर-सरकारी मंच है। इसके सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।