Adani Group Case: नोएडा: अडानी समूह द्वारा किए गए हजारों करोड़ के घोटाले को लेकर आज कांग्रेस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सूरजपुर शाखा पर प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Adani Group Case
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा कि देश के इतने बड़े घोटालेबाज के खिलाफ सरकार जांच ना कराकर सीधे तौर पर उसे बचाने का काम कर रही है। इससे सीधे तौर पर स्पष्ट होता है कि भाजपा की सरकार घोटालेबाजों को खुलेआम संरक्षण दे रही है।
कांग्रेस के नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष तथा पीसीसी सदस्य शाहबुदद्ीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सदन में बार-बार मांग करने के बावजूद भी केंद्र सरकार इस मामले में जांच नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले ने भारतीय अर्थव्यवस्था की चूल्हे हिला दी हैं। इसके बावजूद भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है तथा घोटालेबाज गौतम अडानी को बचा रही है।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने भी अडानी समूह के घोटाले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी को बचाने के मामले को बेहद शर्मनाक तथा दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अब तो सीधे तौर पर जनता जान चुकी है कि देश के बड़े घोटालेबाज को भाजपा सरकार सीधे तौर पर संरक्षण दे रही है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हर्षद मेहता से भी बड़ा है गौतम अडानी का घोटाला
Gay App पर ‘दोस्ती’ के चक्कर में फंस गया युवक, जालसाजों ने लगाई लाखों की चपत
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।