Friday, 3 January 2025

MP News: एमपी सरकार मेडिकल कॉलेजों में सरकारी स्कूल के छात्रों को कोटा प्रदान करेगी

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों…

MP News: एमपी सरकार मेडिकल कॉलेजों में सरकारी स्कूल के छात्रों को कोटा प्रदान करेगी

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा प्रदान किया जायेगा।

MP News

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लामता में एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नीट (राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा) के आधार पर किया जाता है। हम मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को बिना जाति के भेदभाव के आरक्षण देंगे। सभा में मौजूद लोगों से यह पूछने पर क्या गरीब परिवारों के छात्रों और किसानों के बच्चों को डॉक्टर बनना चाहिए या नहीं के बाद चौहान ने कहा कि नया कोटा यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों की एक निश्चित संख्या मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुरक्षा देनी होगी अन्यथा वे निजी स्कूलों में पढ़ने वालों की तुलना में पिछड़ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज की फीस का भुगतान करेगी। उन्होंने ‘सीएम राइज स्कूल’ खोलने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार भी सरकारी स्कूलों में सुधार कर रही है। उन्होंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी घोषणा की।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

UP budget 2023-24 : इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर सर्वाधिक जोर, योगी सरकार ने खोला खजाना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post