Friday, 22 November 2024

Kanpur News : आसमान से गिरी मौत, मोबाइल टावर गिरने से दो की मौत, दो घायल

  Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू में शुक्रवार देर रात बारिश के साथ तेज हवा चलने…

Kanpur News : आसमान से गिरी मौत, मोबाइल टावर गिरने से दो की मौत, दो घायल

 

Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू में शुक्रवार देर रात बारिश के साथ तेज हवा चलने से समाधि पुलिया हनुमान मंदिर के पास लगा मोबाइल टावर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया है।

Kanpur News :

 

बारिश के साथ तेज आंधी से हुआ हादसा

हमीरपुर सिसोलर चांदी गांव निवासी राजमिस्त्री होरीलाल उर्फ मस्ताना (47) सागरपुरी में टट्टर की झोपड़ी में अकेले रहता था। शुक्रवार रात होरीलाल, खरगपुर निवासी पेंटर रामगोपाल शर्मा (40), हमीरपुर झलोखर निवासी कल्लू प्रजापति (38) और बिधनू के लखपत विहार निवासी कल्लू वाल्मीकि (35) समाधि पुलिया के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान टीकापुर निवासी पप्पू यादव की जमीन पर लगा मोबाइल टावर भरभरा कर धड़ाम से गिर गया। जिसमें चारों लोग दबकर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

नागरिकों की सहायता से निकाला बाहर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने टावर की चपेट में आए लोगों को क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जिसमें होरीलाल उर्फ मस्ताना की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायलों हैलट में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने रामगोपाल को भी मृत घोषित कर दिया। कल्लू वाल्मीकि और कल्लू प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई

मामले में बिधनू थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad : मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में किया पहला सफर, कलक्टर की व्यवस्था से हुए गदगद

Related Post