Saturday, 30 November 2024

Kolkata News : कलकत्ता हाईकोर्ट ने 32 हजार शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने के आदेश पर रोक लगाई

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 32,000 शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने फैसले पर…

Kolkata News : कलकत्ता हाईकोर्ट ने 32 हजार शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने के आदेश पर रोक लगाई

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 32,000 शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने फैसले पर रोक लगा दी है। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 12 मई को उन लगभग 32,000 उम्मीदवारों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया था, जिन्होंने 2014 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आधार पर 2016 में एक चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्राथमिक शिक्षकों के रूप में भर्ती होने के बाद प्रशिक्षण पूरा नहीं किया था।

Kolkata News

Political News : सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता

कम से कम सितंबर तक रहेगी रोक

न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि नौकरियां रद्द करने के आदेश पर सितंबर 2023 के अंत तक या अगला आदेश दिए जाने तक, जो भी पहले हो, अंतरिम रोक रहेगी।

Kolkata News

Mangal-Ketu Yuti 2023 : मंगल-केतु का तुला राशि में युति गोचर देश-दुनिया समेत इन राशियों पर डाल सकता है गंभीर असर 

हाईकोर्ट की एकल पीठ ने नियुक्तियां रद्द करने का दिया था आदेश

पीठ ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड और कुछ प्रभावित शिक्षकों की याचिका पर अपना अंतरिम आदेश सुनाते हुए कहा कि प्रभावित पक्षों को अपना बचाव करने के अर्थपूर्ण अधिकार का मौका दिए बिना नौकरियां रद्द करने के फैसले में न्यायिक हस्तक्षेप की प्रथमदृष्ट्या आवश्यकता है। न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ ने नियुक्तियां रद्द करने का आदेश दिया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post