Monday, 2 December 2024

Maharashtra News : प्रदर्शन कर लौट रहे लोगों पर पथराव, इंटरनेट बंद करने का प्रस्ताव

पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अब टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आडियो संदेश सोशल मीडिया पर डालने के बाद…

Maharashtra News : प्रदर्शन कर लौट रहे लोगों पर पथराव, इंटरनेट बंद करने का प्रस्ताव

पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अब टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आडियो संदेश सोशल मीडिया पर डालने के बाद बवाल मच गया। इसके विरोध में प्रदर्शन कर लौट रहे लोगों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। उसके बाद लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

शहर में एसआरपीएफ के जवान तैनात

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए एक प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा गया है। उसमें कहा गया है कि बुधवार की दोपहर से बृहस्पतिवार की शाम तक या स्थिति के आधार पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किए जाए। उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को शहर में तैनात किया गया है, जबकि पुलिस ने सतारा से और पुलिस बल की मांग की है।

Maharashtra News

​प्रभावित इलाके में निषेधाज्ञा लागू

अधिकारी ने कहा कि 19 जून तक निषेधाज्ञा लागू कर दिए गए हैं। पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों ने मैसुरु के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को अपने सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ पर लगाया था, जिससे मंगलवार को तनाव हो गया था।

अपनी हत्या की आशंका जता चुकी महिला डॉक्टर को नहीं बचा पाई पुलिस, दिनदहाड़े कर दी गई हत्या UP News

प्रदर्शन के बाद सात के खिलाफ एफआईआर

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रदर्शन होने के बाद पुलिस ने शाम को एक और प्राथमिकी दर्ज की तथा सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को फिर से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए।

Maharashtra News

एसपी ने की शांति की अपील

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) महेंद्र पंडित ने बताया कि कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था। उनके कार्यकर्ता आज शिवाजी चौक पर जमा हुए थे। प्रदर्शन के बाद भीड़ लौट रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसकी वजह से पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आपत्तिजनक पोस्ट मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बता दिया था और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि घरों पर पथराव और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद ही बल और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों का पता लगाने और उन्हें हिरासत में लेने शुरू कर दिए हैं।

बड़ी खबर : लखनऊ कोर्ट में शूटआउट, कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की हत्या UP News

कोल्हापुर की छवि खराब न करें

कोल्हापुर के जिलाधिकारी राहुल रेखावार ने कहा कि जिला अपने प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि एक प्रगतिशील जिले के रूप में कोल्हापुर की छवि बरकरार रहे। मैं उनसे अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करता हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग करें और बातचीत के माध्यम से मसलों को हल करें।

दोषी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post