Wednesday, 27 November 2024

Political News : तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस : खरगे

खम्मम (तेलंगाना)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना में नयी सुबह के लिए पार्टी का खाका तैयार है।…

Political News : तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस : खरगे

खम्मम (तेलंगाना)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना में नयी सुबह के लिए पार्टी का खाका तैयार है। राज्य के 3.8 करोड़ लोग बदलाव चाहते हैं।

Political News

खम्मम में होगी राहुल की जनसभा

खरगे ने रविवार को यह भी कहा कि कांग्रेस को तेलंगाना में उसके सामूहिक नेतृत्व पर गर्व है। उन्होंने ये टिप्पणी ऐसे समय की, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खम्मम जिले में एक जनसभा होने वाली है। राहुल गांधी की इस रैली के साथ ही कांग्रेस राज्य में अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी। तेलंगाना में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सड़क पर जन्मदिन मनाना रईसजादों को पड़ गया भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार Noida News

तेलंगाना के 3.8 करोड़ लोग चाहते हैं बदलाव

खरगे ने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना के 3.8 करोड़ लोग बदलाव चाहते हैं। श्री राहुल गांधी की तेलंगाना जनगर्जना विशाल रैली में आज उनकी साझा आकांक्षाओं को व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तेलंगाना में पार्टी के सामूहिक नेतृत्व पर गर्व है। तेलंगाना में नयी सुबह का हमारा खाका तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सामाजिक न्याय तथा समानता पर आधारित तेलंगाना के विकास और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध हैं। खरगे ने यह भी कहा कि अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के साथ आएंगे।

Political News

रैली में होगा कांग्रेस नेता की पदयात्रा का समापन

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की पदयात्रा का समापन भी इस रैली में होगा। खरगे ने कहा कि हम सीएलपी नेता भट्टी को खम्मम में आज हमारी 1,360 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी करने पर बधाई देते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी विक्रमार्क को सम्मानित भी करेंगे, जिन्होंने आदिलाबाद के निकट से पदयात्रा शुरू करके 1,360 किलोमीटर की दूरी 108 दिन में तय की।

Big Breaking News : सियासत के पितामह को भतीजे ने दिया गच्चा, अजित बने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम

पूर्व सांसद पी. श्रीनिवास रेड्डी होंगे कांग्रेस में शामिल

इस रैली के दौरान खम्मम के पूर्व सांसद पी. श्रीनिवास रेड्डी कांग्रेस में शामिल होंगे। श्रीनिवास रेड्डी और पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव ने हाल में पार्टी में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि खम्मम में रैली के साथ पार्टी राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के शासन का अंत करेगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#congress #mallikarjunkharge #telangana

Related Post