Saturday, 7 December 2024

अजब गजब : एक जानी मानी मॉडल ने खुद से रचा ली शादी

आदमियों की बेवफाई से तंग आकर एक मॉडल ने खुद से शादी कर ली इस मॉडल का नाम है क्रिस…

अजब गजब : एक जानी मानी मॉडल ने खुद से रचा ली शादी

आदमियों की बेवफाई से तंग आकर एक मॉडल ने खुद से शादी कर ली इस मॉडल का नाम है क्रिस गैलरा जो ब्राजीलियन मॉडल है। इनकी लाइफ में एक नया मोड़ आ गया है हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में मॉडल ने खुलासा किया अरब देश का एक शेख उनसे शादी करना चाहता है जिसके लिए शेख ने करीब 3 करोड रुपए का ऑफर भी दिया। बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय इस मॉडल का अपने ही बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद से यह मॉडल अकेली रहने लगी थी।

अकेले रहने के दौरान मॉडल को ऐसा लगा कि उन्हें एक पार्टनर की जरूरत है लेकिन पहले भी कई रिश्ते में धोखा खाने के बाद उन्होंने खुद को संभाला और फैसला किया कि वह खुद से ही शादी करेंगी। क्योंकि उन्हें ऐसा लगने लगा था की वह अकेले ही खुश हैं इसके बाद क्रिस ने साओ पाउलो एक चर्च में जाकर खुद से शादी रचा ली। खुद से शादी रचाने वाली यह एक अहम खबर थी जो दुनिया में पहली बार सामने आई इसलिए इस मॉडल ने दुनिया भर में सुर्खियां भी बटोरी सोशल मीडिया पर खुद से शादी रचाने वाली इस मॉडल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है और इन्हीं तस्वीरों को देखकर अरब के एक शेख ने मॉडल को प्रपोज कर दिया। मॉडल ने बताया कि जब उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उनके इंस्टाग्राम पर कई ऐसे लड़कों ने मैसेज किया जो उनसे शादी करना चाहते थे इनमें एक मैसेज अरब शेख का भी था। मॉडल ने कहा कि यह एक अनोखा प्रपोजल था जिसका जवाब देने से पहले उन्होंने काफी सोचा और फिर शेख को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं एक मॉडल हूं और मैं बिकाऊ नहीं हूं इसके साथ ही कहा कि सिर्फ पैसों के खातिर मैं शादी नहीं करूंगी।

Related Post