Stock Market: लाल निशान से शेयर बाजार की हुई शुरुआत , सेंसेक्स में 10 अंक की हुई गिरावट

Share market down 1 1200 sixteen
Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:59 PM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के बाद खुलने के चंद मिनट बाद ही हरे निशान पर बना हुआ है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 10 अंकों की गिरावट करने के बाद 59746 के स्तर पर खुल गया था तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17756 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 करीब 52 अंकों के फायदे करने के बाद 17789 के स्तर पर बना हुआ था। वहीं, सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के बाद 59991 के स्तर पर था। सेंसेक्स पर रिलायंस में सबसे अधिक 1.33 फीसद की बढ़त हुई है। इसके अलावा मारुति, एचडीएफसी, आईटीसी समेत 21 स्टॉक्स हरे निशान पर बना हुआ ।

गुरुवार को बाजार का हाल

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के चलते धातु, रियल्टी एवं ऊर्जा शेयरों में देखा जाए तो जोरदार लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के बाद 59,756.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 415.98 अंक यानी 0.69 प्रतिशत तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 80.60 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 17,736.95 अंक पर बंद हो गया था। शेयर बाजारों में बुधवार को 'दिवाली बलिप्रतिपदा' के अवसर पर कारोबार बंद हो गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील ने सर्वाधिक 3.02 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market : शेयर बाजार में उछाल पर बन्द हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 212 अंक की हुई बढ़त

Images 70
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2022 11:19 PM
bookmark
Stock Market भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के बाद बन्द हो गया था। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 फीसदी चढ़ने के बाद 59,756.84 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 80.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी करने के साथ 17,737 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। सेक्टोरल इंडिसेज में मेटल, पावर और रियलिटी सेक्टर के शेयर 2-3 फीसदी के उछाल के साथ बंद हो गया था। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज 0.4-0.4 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हो गया था।

निफ्टी पर इन शेयरों में सबसे अधिक हुई उछाल

NSE Nifty पर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर (Stock Market) सबसे अधिक 5.74 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हो गया था। वहीं, हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर 3.55 फीसदी, टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 3.16 फीसदी, पावरग्रिड के शेयर 2.68 फीसदी और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 2.66 फीसदी की तेजी करने के बाद बन्द हो गया था।

गिरावट के साथ बंद हो चुका है ये स्टाॅक

दूसरी ओर, बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 1.78 फीसदी, बजाज फाइनेंस के शेयर 1.76 फीसदी, एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 1.23 फीसदी, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 0.75 फीसदी और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बन्द हो गया था।

24 पैसे हुई रुपये में बढ़त

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मजबूती करने के बाद बन्द हो गया था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबत होकर 82.73 के स्तर पर क्लोज हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट में उछाल के साथ शुरू हुआ करोबार, सेंसेक्स में 140 अंक की हुई बढ़त

Images 67
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:45 AM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के पास पहुंचकर खुल गया था। BSE Sensex पर सुबह 09:16 बजे 140.15 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी करने के बाद 59,971.81 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 32.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त करने के साथ 17,763.20 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग जारी थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में देखा जाए तो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), सन फार्मा (Sun Pharma), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और Apollo Hospitals के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी हो गई है।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखेगी तेज़ी 

BSE Sensex पर मंगलवार (Stock Market) को शुरुआती कारोबार में देखा जाए तो ICICI Bank, Sun Pharma, Maruti, Dr Reddy's, Infosys, Tech Mahindra, Reliance Industries, ITC, Kotak Mahindra Bank, TCS, HCL Tech, Nestle India, HUL, SBI और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल हो गई है।

इन शेयरों में हो जायेगी गिरावट

निफ्टी पर मंगलवार को IndusInd Bank, Bajaj Finserv, Axis Bank, M&M, Powergrid, Bajaj Finance, L&T, Titan, Asian Paints, HDFC Bank, Tata Steel, HDFC, NTPC और विप्रो के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था। जानिए कैसा रहा बाजार का हाल जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने जानकारी दिया है कि संवत 2079 के शुरुआती महीने बहुत अधिक उतार-चढ़ाव भरने जा रहा है। इसकी वजह से देखा जाए तो कि सबसे बड़े बाजार अमेरिकी में बहुत अधिक Selling और Buying देखने को मिल रहा है।