Jammu and Kashmir में आतंकवाद केवल पाकिस्तान के साथ वार्ता से ही खत्म किया जा सकता है : फारूक अब्दुल्ला

05 15
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 04:04 PM
bookmark

Jammu and Kashmir : लखनपुर (जम्मू-कश्मीर)। नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब भी जिंदा है और इसे केवल पाकिस्तान (Pakistan) के साथ वार्ता के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है।

Jammu and Kashmir

अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भारत में ‘‘नफरत फैलाने’’ और देश की अखंडता को खतरे में डालने का आरोप भी लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि मैं आपको अपने खून से लिखकर दे सकता हूं कि आतंकवाद अब भी जिंदा है और यह पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने तक खत्म नहीं होगा। जब आप चीन से बात कर सकते हैं, जो हमारी सीमा और जमीन में 16 बार घुस चुका है तो आप पाकिस्तान से बात करने से क्यों कतरा रहे हैं।

नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने पर उसका स्वागत किया था। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम चरण में बृहस्पतिवार शाम पंजाब के पठानकोट से केंद्र-शासित प्रदेश में दाखिल हुई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान से बात करने से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा, अब्दुल्ला ने कहा कि हमें एक प्रयास करना होगा, लेकिन वे (भाजपा सरकार) अनिच्छुक हैं। उन्हें अपने वोट बैंक के लिए मुसलमानों और हिंदुओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के वास्ते नफरत फैलानी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं और हमारे देश के मुसलमानों की सुरक्षा की परवाह किए बिना नफरत फैला रहे हैं। लोगों के दिलों से नफरत नहीं निकाली गई तो भारत की अखंडता के सामने खतरा खड़ा हो जाएगा।

अब्दुल्ला ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत फैलाने और वोट बटोरने के लिए उनकी (कश्मीरी पंडितों) दुर्दशा का इस्तेमाल करने के लिए एक फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) रिलीज की गई। वे (भाजपा) उनकी वापसी और पुनर्वास को लेकर हल्ला मचा रहे हैं, लेकिन हुआ क्या? कश्मीर में जिन लोगों को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी दी गई... आतंकवाद से उनकी जान को भी खतरा है, लेकिन यह उन्हें नजर नहीं आता।

अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद शुरू होने के बाद से कश्मीरी पंडित और मुसलमान, दोनों प्रभावित हुए हैं और यहां तक कि नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता और मंत्री भी बड़ी संख्या में मारे गए हैं।

Tripura Election 2023 : चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protest - बृजभूषण का इस्तीफा !

Picsart 23 01 20 10 23 38 774
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:12 AM
bookmark
Wrestlers Protest Against WFI- रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैए के खिलाफ देश के पहलवानों द्वारा बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर शुरू हुआ प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। देश के दिग्गज पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही पहलवानों की फेडरेशन के कई नियमों में बदलाव की भी मांग है।

कल पहलवानों ने की खेल मंत्री से बातचीत -

19 जनवरी दोपहर के समय खेल मंत्रालय के बुलावे पर मंत्रालय के अधिकारियों और पहलवानों के बीच बैठक हुई लेकिन कोई संतोषजनक निर्णय सामने नहीं आया। इसके बाद धरने पर बैठे पहलवानों को देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने बातचीत के लिए बुलाया। खेल मंत्री के बुलावे पर पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और रवि दहिया (Ravi Dahiya) उनके आवास पर पहुंचे। पहलवानों से मुलाकात के बाद खेल मंत्री ने चंडीगढ में मीडिया से बातचीत की और बताया कि खिलाड़ियों ने फेडरेशन पर जो आरोप लगाए हैं वो अत्यंत गंभीर है। खेल मंत्रालय की तरफ से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर 72 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया गया है।

Wrestlers Protest-

आज सुबह एक बार फिर पहलवान जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं पहलवानों की मांग है कि कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वो धरने से नहीं हटेंगे। आज 10:30 बजे खेल मंत्री एक बार फिर पहलवानों से वार्तालाप करेंगे।

आज बृजभूषण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस -

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आज दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस देश कॉन्फ्रेंस में बृजभूषण शरण सिंह कुछ बड़े खुलासे कर सकते हैं। यह भी खबर सामने आ रही है कि आज यह फैसला होगा कि बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या इस्तीफा देंगे। फिलहाल सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि खेल मंत्रालय ने उन्हें 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा है।

Wrestles On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Wrestling Federation of India,  WFI,  wrestlers on protest देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tripura Election 2023 : चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए

04 13
Tripura Election 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:22 AM
bookmark
Tripura Election 2023 : अगरतला। चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर बुधवार को हुए हमले की जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Tripura Election 2023

कांग्रेस ने दावा किया था कि जिरानिया सब-डिवीजन में बुधवार को एक बाइक रैली के दौरान ‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) समर्थित गुंडों’ ने चार स्थानों पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव अजय कुमार सहित पार्टी के 15 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर हमला किया था, जिसमें वे घायल हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि हमला अज्ञात बदमाशों ने किया था और इनमें ‘10 कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं।’ त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरण कुमार दिनकर राव ने कहा, “चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया सब-डिवीजन में 18 जनवरी को हुई राजनीतिक हिंसा की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।” उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय को मुख्य सचिव के माध्यम से त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से एक रिपोर्ट प्राप्त करने और शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक जमा करने के लिए कहा। कांग्रेस की बाइक रैली पर हमले की यह घटना बुधवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुई थी। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मजलिसपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस में तीन प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Delhi News : दिल्ली विधानसभा से जल बोर्ड के लिए 1,028 करोड़ के अनुदान की मंजूरी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida