लोकसभा के टिकटों पर भाजपा का मैराथन मंथन, 100 नाम फाइनल

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच लोकसभा चुनाव में किन लोगों को टिकट मिलने जा रहा इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपने सौ उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें इसमें पीएम मोदी भी शरीक हुए। पीएम मोदी रात 11 बजे केंद्रीय कार्यालय पर आए थे, सुबह 3:30 के करीब वही बाहार निकले। इस बैठक में पहली सूची पर मंथन हुआ सूत्रों का कहना है एक-दो दिन में पहली लिस्ट आ सकती है। इस बैठक में पहली लिस्ट में 100 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं।
Lok Sabha Election 2024
बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक में पहली लिस्ट को लेकर जो बातें सामने आई हैं। उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए आधा दर्जन सीटें छोड़ सकती हैं। इतना ही नहीं पहली लिस्ट में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 30 नामों पर मुहर लग सकती है। जिस पर बैठक में चर्चा हुई। पहली लिस्ट में ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटें होंगी।पीएम मोदी वाराणसी, शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी की इस लिस्ट में में पीएम वाराणसी, अमित शाह गांधीनगर, राजनाथ सिंह लखनऊ सहित कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और 'कमजोर' सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है। देर रात सीईसी की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई उनमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, गुजरात, असम, तेलंगाना, केरल समेत अन्य शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनके आगामी चुनाव लड़ने की संभावना है। उनमें भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन शामिल हैं। बीजेपी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी।दिल्ली में 3 सांसदों का पत्ता हो सकता साफ
इसके अलावी बीजेपी बंगाल के आसनसोल में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित अन्य जगहों पर भी कुछ सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है। दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है। क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मनोज तिवारी उत्तरी पूर्वी दिल्ली, परवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली, रमेश बिधूड़ी पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।बंगाल और हरियाणा में कौन होगा उम्मीदवार?
पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर हुगली से लॉटेक चटर्जी, बांकुरा सीट से सुभाष सरकार, बालुरघाट से सुकांत मजूमदार, आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह, वर्धमान से एसएस आहलुवालिया, मेदिनीपुर से दिलीप घोष, बनगांव से शांतनु ठाकुर,कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक चुनाव में उतारे जा सकते हैं। वहीं हरियाणा में भी 4 सीटों पर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, सिरसा से सुनीत दुग्गल, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धरमबीर सिंह और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुज्जर को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है।अन्नामलाई तमिलनाडु से उतरेंगे चुनावी मैदान में
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से मैदान में उतारा जा सकता है। भोपाल से इस समय बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं जो अक्सर विवादों में रही है। इसके अलावा तेलंगाना में बीजेपी मौजूदा सांसदों बांदी संजय, जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।सावधान : दिल्ली वालों के लिए जारी हुई नई ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूरी देखें
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच लोकसभा चुनाव में किन लोगों को टिकट मिलने जा रहा इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपने सौ उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें इसमें पीएम मोदी भी शरीक हुए। पीएम मोदी रात 11 बजे केंद्रीय कार्यालय पर आए थे, सुबह 3:30 के करीब वही बाहार निकले। इस बैठक में पहली सूची पर मंथन हुआ सूत्रों का कहना है एक-दो दिन में पहली लिस्ट आ सकती है। इस बैठक में पहली लिस्ट में 100 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं।








Patricia Narayan[/caption]
Patricia Narayan[/caption]