बीएमसी चुनाव 2025–26: कांग्रेस ने 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

इस बार कांग्रेस ने महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार गुट के साथ गठबंधन नहीं किया है। पार्टी ने वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान किया है, जिससे बीएमसी चुनाव का राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो गया है।

Congresss second list
कांग्रेस की दूसरी सूची (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar30 Dec 2025 01:06 PM
bookmark

बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) चुनाव 2025–26 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 52 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने इस बार ओपन, ओबीसी, एससी और महिला आरक्षण श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।

महाविकास अघाड़ी से अलग राह पर कांग्रेस

गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव में महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार गुट के साथ गठबंधन नहीं किया है। इसके बजाय कांग्रेस ने वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान किया है, जिससे मुंबई की सियासत में मुकाबला और रोचक हो गया है।

इन वार्डों से घोषित किए गए उम्मीदवार

दूसरी सूची के अनुसार माघाठाणे (वार्ड 03) से प्रदीप रमाकांत चौबे, दहिसर (वार्ड 08 और 09) से रत्नप्रभा डी. जुन्नरकर और सदानंद बी. चव्हाण, चारकोप (वार्ड 31) से बीना रामकुबर सिंह, दिंडोशी (वार्ड 37, 39 और 41) से मीना दुबे, मधु बृजेश सिंह और राहुल उगले जोगेश्वरी पूर्व के वार्ड 52, 74, 78 और 79 से स्वाती एकनाथ, समिता नितिन सावंत, सिद्दीकी शबाना बानो और प्रियंका मनीष मिश्रा को टिकट दिया गया है।

पश्चिमी उपनगरों में कांग्रेस का जोर

बता दें कि कांग्रेस ने गोरेगांव, वर्सोवा और अंधेरी क्षेत्रों में भी मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें गोरेगांव (वार्ड 58) से सूर्यकांत मिश्रा, वर्सोवा (वार्ड 60 और 65) से ग्लैडिस श्रियर और सुफियान हैदर, अंधेरी पूर्व (वार्ड 72, 75 और 86) से गायत्री गुप्ता, इमरान खलील शेख और नितिन सालगरे है।

बांद्रा से घाटकोपर तक उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि बांद्रा पूर्व और पश्चिम के कुल आठ वार्डों में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं, मुलुंड, भांडुप, विक्रोली और घाटकोपर क्षेत्रों में भी पार्टी ने अनुभवी और नए चेहरों पर भरोसा जताया है।

मध्य और पूर्वी मुंबई पर भी फोकस

कुर्ला, चांदिवली, कालिना, सायन कोलीवाड़ा, धारावी, माहिम, वडाला, शिवड़ी, बायकुला और मुम्बादेवी जैसे इलाकों में कांग्रेस ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।

चुनावी रणनीति का संकेत

दूसरी सूची से साफ है कि कांग्रेस इस बार बीएमसी चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन और विविध सामाजिक वर्गों के उम्मीदवारों को मौका देकर पार्टी मुंबई की राजनीति में नया समीकरण बनाने की कोशिश कर रही है। अब सभी की निगाहें कांग्रेस की अगली सूची और अन्य दलों की रणनीतियों पर टिकी हुई हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

एनसीपी ने इससे पहले 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची के ऐलान को पार्टी की रणनीति का अहम कदम माना जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि एनसीपी चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में है।

Under the leadership of Ajit Pawar
अजित पवार के नेतृत्व (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar30 Dec 2025 11:54 AM
bookmark

बता दें कि बीएमसी (मुंबई नगर निगम) चुनाव को लेकर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने बीएमसी चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले जारी हुई इस सूची के साथ पार्टी द्वारा घोषित कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 64 हो गई है।

भाजपा-शिवसेना से अलग चुनाव लड़ेगी एनसीपी

बता दें कि दूसरी सूची जारी करते हुए एनसीपी ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सहयोगी होने के बावजूद बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव अलग से लड़ेगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बीएमसी चुनाव के लिए आपसी गठबंधन कर लिया है।

दूसरी सूची के प्रमुख उम्मीदवार

बता दें कि एनसीपी की दूसरी सूची में कई स्थानीय स्तर पर मजबूत माने जाने वाले चेहरों को टिकट दिया गया है। इनमें वार्ड नंबर 3 से मनीष दुबे, वार्ड 40 से विलास दगडू घुले, वार्ड 48 से सिरील पिटर डिसोझा, वार्ड 57 से अजय दत्ता विचारे शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन उम्मीदवारों के जरिए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी। इस बीच मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने एनसीपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए कहा है कि बीएमसी चुनाव में एनसीपी के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी नवाब मलिक संभाल रहे हैं। नवाब मलिक पर धनशोधन और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से संबंधों के आरोप लग चुके हैं।

100 सीटों पर लड़ने की तैयारी

बता दें कि एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि पार्टी पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रही है और सभी जानकारियां अजित पवार को दी जा चुकी हैं। पार्टी करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं, जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी। बीएमसी की 227 सीटों को लेकर सभी प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में एनसीपी का अलग चुनाव लड़ने का फैसला मुंबई की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तराखंड में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, 6 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यहां पढ़ें पूरी ताजा अपडेट।

Almora Accident
अल्मोडा में दर्दनाक हादसा
locationभारत
userअसमीना
calendar30 Dec 2025 11:37 AM
bookmark

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां भिकियासैंण-विनायक रोड पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 6 से 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सुबह 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी बस

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई यात्री बस सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा क्षेत्र से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर शिलापनी (शैलापानी) के पास पहुंची तभी अचानक ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और बस गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।

बस में सवार थे 12 यात्री

प्रशासन से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में कुल 12 यात्री सवार थे। इनमें से 6 से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन

सुबह-सुबह हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। घटनास्थल पर तुरंत एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भेजा गया। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे का स्थान जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है जिससे राहत कार्य में भी चुनौतियां सामने आईं।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

प्रशासन को आशंका है कि बस के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरी सावधानी और तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है। आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि घायलों को जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और मौके पर अतिरिक्त राहत टीमें भी भेजी गई हैं।

ड्राइवर और कंडक्टर की हालत स्थिर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उनकी हालत फिलहाल ठीक है। हालांकि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क पर फिसलन या तकनीकी खराबी की वजह से बस अनियंत्रित हुई हो सकती है।

संबंधित खबरें