IND vs WI T20:वेस्टइंडीज की रोमांचक मुक़ाबले में जीत, पहले टी20 में टीम इंडिया को 4 रन से हराया

WhatsApp Image 2023 08 04 at 7.57.01 AM
IND vs WI T20:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:21 PM
bookmark
  IND vs WI T20:टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों 4 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने रोमांचक संघर्ष के बाद इस मुकाबले को जीत लिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब ,में टीम इंडिया सिर्फ 145 रन ही बना सकी। इस तरह इस मैच को जीत वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। IND vs WI T20:फिर दिखी टीम इंडिया बल्लेबाजों की लापरवाही जीत के लिए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज वनडे की अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी पार्टनरशिप की। ये जोड़ी खतरनाक होती नजर आ रही थी कि तभी दोनों आउट हो गए। मिस्टर 360 डिग्री ने जहां 21 रनों का योगदान दिया, तो वहीं तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी मात्र 22 गेंदों में खेली। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे। जिसके परिणाम स्वरूप टीम निर्धारित ओवर्स में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और टार्गेट से 4 रन पीछे रह गई। अर्शदीप ने अंत में कुछ प्रयास जरूर किए, लेकिन वो काफी नहीं रहे। विंडीज़ के लिए होल्डर, शेफर्ड और मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। IND vs WI T20:वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी इससे पहले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रनों का स्कोर बनाया और दोहरे उछाल वाली इस पिच को देखते हुए टीम इंडिया के सामने 150 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पावेल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। पावेल के अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने भी 34 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। ओपनर ब्रेंडन किंग ने टीम शुरुआत में तेज शुरुआत दी, उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिससे विंडीज पारी पर कुछ ब्रेक लगा। भारत की ओर से चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और कप्तान पांडया को 1-1 विकेट मिला। IND vs WI T20:इस मैच से टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू पहले टी20 मैच के जरिए भारत के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने अपना टी20 डेब्यू किया। जिससे टीम इंडिया इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का डेब्यू कराने वाली टीम बन गई। युवा पेसर मुकेश कुमार ने इस दौरे पर इससे पहले टेस्ट और वनडे में भी डेब्यू किया था। तिलक वर्मा ने अपने पहले मैच में जहाँ सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी मात्र 22 गेंदों में खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। तो दूसरी ओर अंतिम ओवरों में अपनी किफायती गेंदबाजी और परफेक्ट यॉर्कर्स से मुकेश कुमार ने भी सभी को खूब प्रभावित किया। Rakhi Muhurat Time 2023 Date: राखी के दिन रहेगी भद्रा, लेकिन इस समय भद्रा में भी बांध सकते हैं राखी 
अगली खबर पढ़ें

IND vs WI Final ODI: जानिए आखिरी वनडे के पल-पल का रोमांच, टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की

Odi
IND vs WI Final ODI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:31 AM
bookmark
  IND vs WI Final ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल कर भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही राह से भटकती नजर आई और 151 रनों पर उसकी पारी सिमट गई।

टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

IND vs WI Final ODI: इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसको उम्मीद थी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में एक बार फिर वो टीम इंडिया को सस्ते में समेटने में कामयाब हो जाएगा। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की अपनी पिछली गलती से सबक सीख लिया था। इस मैच में उसने कोई कोताही नहीं दिखाई। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान और गिल ने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ईशान किशन (Ishan Kishan) के आउट होने से इस साझेदारी का अंत हुआ। जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वो 77 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौटे। फिर पिच पर आए ऋतुराज गायकवाड़ भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और बिना ज्यादा योगदान दिए आउट हो गए।

भारत ने बनाया मजबूत स्कोर

IND vs WI Final ODI: इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन ने भी अच्छे हाथ दिखाए और गिल का पूरा साथ दिया। ये साझेदारी खतरनाक रूप ले रही थी, तभी पहले संजू और फिर गिल आउट हो गए। दोनों ने ही अपने अर्धशतक पूरे किए। सैमसन ने आउट होने से पहले 51 रन का योगदान दिया। गिल अपने शतक से चूक गए और 85 रनों के योगदान देने के बाद पेवेलियन लौटे। इसके बाद इस मैच में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांडया ने पहले सूर्यकुमार यादव के और फिर जड़ेजा के साथ उपयोगी साझेदारी कीं। हार्दिक ने भी इस मैच में आतिशी फिफ्टी जड़ी और टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचाया। अंत में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति पर 5 विकेट पर 351 रनों के स्कोर खड़ा किया। पांडया 70 और जड़ेजा 8 रन पर अविजित रहे।

शुरू से ही लड़खड़ाई वेस्टइंडीज पारी

IND vs WI Final ODI: बड़े लक्ष्य के प्रेशर में वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत से ही ऐसी लड़खड़ाई कि मैच में वापस आ ही न सकी। एक समय उसका स्कोर 50 रन पर 6 विकेट था और वो मैच से बाहर हो चुका था। फिर जब इसके बाद उसका स्कोर 88 रन पर 8 विकेट हुआ, तो हार बहुत बड़ी नजर आ रही थी, लेकिन फिर गुड़केश मोती और अल्जारी जोसेफ ने संघर्ष कर टीम की कुछ लाज बचाई और हार के अंतर को कुछ कम किया। लेकिन उन दोनों का ये प्रयास नाकाफी था और इसके बावजूद भी विंडीज टीम 200 रनों से ये मैच हार गई। विंडीज के लिए गुड़केश मोती ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया (Team India) के शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार ने 3 हासिल किए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और उनादकट को 1 सफलता मिली। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। जबकि ईशान किशन मैन ऑफ द सीरीज बने

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का टूर पहुंचा भारत, उत्साह के साथ रेसर्स हुए शामिल

अगली खबर पढ़ें

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का टूर पहुंचा भारत, उत्साह के साथ रेसर्स हुए शामिल

Moto gp bharat
MotoGP India 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:53 PM
bookmark
MotoGP Bharat: भारत में जल्द ही मोटोजीपी भारत रेस की शुरुआत हो रही है. जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. ये रेस कराने की मेजबानी करने के बाद स्पोट्स क्षेत्र मेजबानी में भारत को अहम दर्जा मिलेगा. इसके पहले 30 देशों ने मोटो जीपी रेस का आयोजन किया था. अब से दो महीने से भी कम समय के बाद ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पहली बार मोटोजीपी भारत रेस की मेजबानी करेगा. भारत मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी करने जा रहा 31वां देश की होगा। दूसरी ओर बौद्ध सर्किट ने पहले भी 1 दौड़ की मेजबानी की है, यह पहली बार होगा कि मोटरसाइकिलों की प्रमुख दौड़ का भारत में आयोजन होगा. Noida CEO: नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम ने की बड़ी घोषणा, कहा-जनता के लिए खुले हैं उनके दरवाजे

अहमदाबाद में मोटोजीपी टूर की हुई शुरुआत

अहमदाबाद (MotoGP Bharat) में शानदार नजारा देखा गया . मोटोजीपी टूर की बात करें तो रविवार को आईआईएम पहुंच गया. इसमें 500 राइडर्स ने अपनी बाइक के जुनून को उजागर किया था. इसके साथ ही मोटोजीपी का स्वागत करने को लेकर एकत्र हो गए थे. जिसका आयोजन इस साल 22 से 24 सिंतंबर के बीच होना है. मोटोजीपी की मेजबानी कर रहा उत्तर प्रदेश पूरे उत्साह के साथ लोगों का स्वागत करेगा. मोटोजीपी रेस दिल्ली मे समाप्त होगी. डोर्ना स्पोर्ट्स (मोटोजीपी के वाणिज्यिक अधिकार धारक) के मुख्य खेल अधिकारी कार्लोस एज़पेलेटा ने बताया कि डोर्ना द्वारा मोटोजीपी का प्रबंधन करने के 30 वर्षों में, बहुत सारे देश आ रहे हैं और बहुत सारे देश बाहर भी जा रहे हैं. प्रत्येक पहली घटना विशेष रहती है. लेकिन भारत जैसा कुछ भी कभी नहीं रहा. यह दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार है. वर्तमान में, दुनिया भर में केवल चार सर्किट ही मौजूद हैं जो F1 और MotoGP दोनों दौड़ की मेजबानी कर रहे हैं. कार्लोस ने बताया कि “एक सर्किट मोटोजीपी और फॉर्मूला 1 दौड़ दोनों की मेजबानी कर सकता है. लेकिन सुरक्षा के मामले में हमारी मांगें अधिक हैं क्योंकि हमें अपवाह क्षेत्रों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता है ताकि सवार फिसल सकें और उन्हें चोट न लगे,''

एफ 1 रेस का भी सर्किट में हो चुका आयोजन

आयोजकों के मुताबिक सर्किट (Circuit) जिसने 2011 और 2013 के बीच तीन एफ 1 दौड़ की मेजबानी करवाया था, उनको मोटोजीपी दौड़ की मेजबानी में उपयुक्त बनाने के लिए बहुत अधिक काम नहीं करना पड़ा.