Mathura Holi Utsav: मथुरा में आज मनाई जाएगी लड्डूमार होली, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

03a 1
Mathura Holi Utsav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2023 04:26 PM
bookmark

Mathura Holi Utsav: मथुरा। श्री कृष्णप्रिया राधा की जन्मस्थली बरसाना में बरसाना की प्रसिद्ध लट्ठमार होली सहित अन्य स्थानों पर होने वाले होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है। बरसाने में आज लड्डू होली मनाई जाएगी। लड्डू होली के लिए बड़ी संख्या में लड्डू तैयार किए जा रहे हैं।

Mathura Holi Utsav 2023

आपको बता दें कि श्रद्धालु होली की मस्ती में सराबोर हैं। बरसाना में लड्डू होली पर श्रद्धालु जुटना शुरू हो गये हैं। कल 28 फरवरी को बरसाना के प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा।

[caption id="attachment_70613" align="alignnone" width="750"]Mathura Holi Utsav Mathura Holi Utsav[/caption]

एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि ब्रज की लट्ठमार होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक शिक्षा व्यवस्था की जा रही है। उनका कहना है कि सिविल पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ-साथ यातायात पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है।

एसएससी का कहना है कि हर रूट पर बैरियर पॉइंट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा इसी प्रकार नंद गांव वृंदावन आदि स्थानों पर होने वाले होली उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न निकालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया बड़ा बदलाव, पुलिस अधिकारी किए इधर से उधर

योग हमारे जीवन को दिव्य बनाने का व्यावहारिक मार्ग है : स्वामी चिदानन्द गिरि

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: PM ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को दी संवेदनशील बनने की नसीहत

26 18
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:08 AM
bookmark

UP News : लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनने की नसीहत देते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था संभालने के लिए उन्हें डंडा देती है लेकिन उन्हें डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा।

UP News

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में चयनित 9,055 पुलिस उप निरीक्षकों, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारियों को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।

प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, 'आप जब इस सेवा में आए हैं, आप इस गणवेश में आए हैं, सरकार आपको (कानून-व्यवस्था संभालने के लिए) डंडा देती है, लेकिन ये मत भूलना कि सरकार बाद में आयी है, पहले परमात्मा ने आपको दिल दिया है, इसलिए आपको डंडे से ज्‍यादा दिल को समझना होगा।'

मोदी ने नियुक्ति पाने वालों को संवेदनशील रहने और व्‍यवस्‍था को भी संवेदनशील बनाने की नसीहत दी। उन्होंने सरकार को निर्देश दिया, "जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनकी ट्रेनिंग में भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील बनाया जाए।'

प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपके नये जीवन की शुरुआत हुई है, लेकिन अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत देना। हर पल नया सीखना। क्षमता बढ़ाना और अब तो ऑनलाइन शिक्षा की इतनी व्यवस्था है, बहुत सीखने को मिलता है। आपकी प्रगति के लिए जरूरी है कि अपने जीवन को रुकने मत दीजिए। जीवन भी नयी ऊंचाइयों को पार करता चले, इसलिए योग्यता को बढ़ाना है।’’

मोदी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा, ‘‘एक समय था जब उत्तर प्रदेश को माफियाओं और ध्वस्त कानून-व्यवस्था की वजह से जाना जाता था, लेकिन आज इसकी पहचान बेहतर कानून-व्यवस्था और तेजी से विकास कर रहे राज्‍य के रूप में होती है।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।’’

मोदी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल के प्रशिक्षण में कई बदलाव कर तेजी से सुधार का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पुलिस को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को साइबर क्राइम , फॉरेंसिक साइंस और आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे बताया गया कि 2017 से जब से भाजपा सरकार सत्ता में आयी है, तब से अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां हुई हैं। यानी भाजपा के शासन में रोजगार और सुरक्षा दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है।'

उन्होंने कहा कि 'हम सब जानते हैं कि जहां भी कानून व्‍यवस्‍था मजबूत होती है, वहां रोजगार की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जहां सुरक्षित माहौल बनता है, निवेश बढ़ने लगता है।'

मोदी ने कहा, 'आप देखिए उत्तर प्रदेश हिन्‍दुस्‍तान के नागरिकों के लिए श्रद्धा का सबसे बड़ा केन्‍द्र है। अनेक तीर्थ हैं, हर परंपरा को मानने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ है। जब कानून व्‍यवस्‍था मजबूत है, यह खबर फैलती है तो यात्रियों की संख्‍या भी बढ़ती है।'

उन्‍होंने कहा कि 'अभी कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं, गोवा पूरी तरह बुक रहता है लेकिन इस बार आंकड़े आए हैं कि गोवा से ज्‍यादा बुकिंग काशी में थी।'

प्रधानमंत्री ने हाल में लखनऊ में हुए वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि 'अबसे कुछ दिन पहले ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स समिट में मैंने निवेशकों का उत्‍साह देखा, हजारों करोड़ का ये निवेश यहां सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला है।'

उन्‍होंने कहा कि ' सुरक्षा और रोजगार की साझा शक्ति से यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति मिली है।'

मोदी ने उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए एक उदाहरण दिया कि 'अभी मुझसे एक परिवार मिलने आया था, एक बेटी भी थी, मैंने पूछा आप उत्तर प्रदेश से हैं, उसने कहा- नहीं, मैं एक्‍सप्रेस प्रदेश से हूं। देखिए ये पहचान उत्तर प्रदेश की है।'

इससे पहले, समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार प्रधानमंत्री की प्रेरणा है और छह वर्षों में राज्य सरकार प्रदेश के पांच लाख 50 हजार युवाओं को समायोजित करने और नौकरी देने में सफल रही है।

योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने केवल उत्तर प्रदेश पुलिस बल के अंदर ही पूरी पारदर्शिता से एक लाख 60 हजार से अधिक नियुक्तियां की हैं।

Manish Sisodia : अब क्या होगा आम आदमी पार्टी का ?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : पत्नी ने इतना प्रताड़ित किया कि पति ने दे दी अपनी जान

23 20
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:06 AM
bookmark

UP News : खबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से है। यहां एक युवक अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना मिलते ही पैलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को युवक की जेल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने सुसाइड का कारण अपनी पत्नी को बताया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। क्योंकि, उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की देती है।

UP News

यह मामला बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खरेई गांव का है। गांव निवासी 28 वर्षीय केशव प्रसाद का शव शनिवार सुबह करीब 9 बजे घर की कोठरी में फांसी के फंदे से लटका मिला। जिस वक्त केशव ने फांसी लगाई उस वक्त घर पर कोई नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केशव का पिता रघुराई प्रजापति खेत पर पानी लगाने गए थे। तो वहीं, उसकी पत्नी करीब साढ़े सात बजे घर से कुछ दूरी पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी भरने गई थी।

लगभग आधा घंटे बाद वह पानी भरकर लौटी तो पति का शव लटका देख चीख पुकार मचाई। पत्नी की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मृतक के पिता व भाई को घटना की जानकारी दी। परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस को मृतक केशव की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी उसके परिजन को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी।

विरोध करने पर आए दिन उससे विवाद करती थी। इससे वह काफी परेशान था, वह स्वेच्छा से जान दे रहा है, इसके लिए उसके परिजन जिम्मेदार नहीं हैं। मृतक के पिता ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया है। इसमें बताया कि केशव की शादी भरुआ सुमेरपुर से 9 मई 2022 को हुई थी। वह दो माह पहले हैदराबाद से मजदूरी करके घर लौटा था। उन्होंने किसी भी आरोप से इनकार किया है। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।

मृतक के पिता ने आत्महत्या का कारण पता होने से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सुसाइड नोट मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।