Wednesday, 4 December 2024

Stock Market: बाजार ने खुलते ही रफ्तार पर लगाई रोक, सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाए जाने को लेकर रफ्तार फिर से तेज हो जाने की आशंका की वजह…

Stock Market: बाजार ने खुलते ही रफ्तार पर लगाई रोक, सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाए जाने को लेकर रफ्तार फिर से तेज हो जाने की आशंका की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई है। घरेलू बाजार भी इससे अछूता नहीं रह गया है और लगातार तीसरे दिन दबाव बनता दिख रहा है। सोमवार के दिन भारी गिरावट के साथ ही देखा जाए तो आज मंगलवार को बाजार खुलते ही बिखरना शुरू हो गया था। आईटी और बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स को लेकर जबरदस्त बिकवाली होना शुरू हो चुकी है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों 0.50 फीसदी से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

प्री-ओपन सेशन से ही बिखरा बाजार

घरेलू बाजार का असर ओपन सेशन में सेंसेक्स 720 अंक से ज्यादा की गिरावट में पहुंचकर कारोबार जारी है और 58,000 अंक के पास कारोबार हो रहा था। आज मार्केट 58,205 पर पहुंचकर खुल गया था। एनएसई निफ्टी लगभग 270 अंक के नुकसान करने के बाद 17,100 अंक के पास पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के दौरान नौ बजे 75 अंक गिरकर 17,415 अंक पर कारोबार जारी था।

इससे संकेत मिलना शुरू हुआ है कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ होना शुरु हो गई है। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 350 अंक के नुकसान करने के बाद 58,400 अंक के पास कारोबार हो रहा था। वहीं निफ्टी करीब 100 अंक के नुकसान के साथ 17,400 अंक से नीचे पहुंच गया था।

इन बातों से बाजार हो रहा है परेशान

बाजार को इन चीज़ों का डर सता रहा है कि महंगाई को काबू करने को लेकर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व फिर से आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में लगा हुआ है। इससे पहले देखा जाए तो फेडरल रिजर्व ने संकेत देना शुरू किया है कि अर्थव्यवस्था के ऊपर मंदी के खतरे को देखते हुए वह रेट बढ़ाने की रफ्तार को कम करना शुरू कर रहा है। हालांकि लगातार रफ्तार से रेट बढ़ाने के बाद भी अमेरिका में महंगाई काबू में नहीं आ रही है। ऐसे में फेडरल रिजर्व को पुराने तरफ लौटना पड़ जाएगा।

Related Post