Friday, 26 April 2024

बीएसएनएल का नया प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। लंबी अबधि और डाटा बेनीफिट्स के साथ…

बीएसएनएल का नया प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। लंबी अबधि और डाटा बेनीफिट्स के साथ बीएसएनएल ने नया प्रीपेड रिचार्ज लॉन्च किया है। 1498 में एक साल तक इंटरनेट के मजे ले सकते है। इसमें आपको तेज नेटवर्क सुविधा के साथ फिर से भारत की पसंदीदा कंपनी BSNL आपको बेहतर सौगात लेकर पेश हुई है।


बता दें कि 1498 में प्रतिदिन एसटीवी प्लान के तहत 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा क साथ 365 दिन की वेलिडिटी लाया है। वहीं डाटा सीमा के उपरांत 40केवी प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते है। प्लान को अधिकांश बीएसएनएल के क्षेत्रों में लागू किया गया है। जिनमें गुजरात, असम, ईस्ट एंड वेस्ट यूपी, कोलकाता, तेलांगना, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में इसकी सुविधा मिलेगी।


दरहसल ये प्लान के भागीदार वो लोग है जो बार-बार रिचार्ज करने से तंग आ चुके है, इससे एक बार रिचार्ज करने के बाद एक साल हाई स्पीड डाटा यूज कर सकते है। इस फुटकर में कोई प्लान ऑफर सामने नहीं आया है। केवल पैक के आधार पर डेवेलपमेंट को केरल टेलीकॉम ने नोट किया है। यूजर्स बीएसएनएल वेब पोर्टल से ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा BSNL की आधिकारिक साइट या फिर एसएमएस STVDATA1498 को 123 पर भेजकर भी रीचार्ज करा सकते हैं।


खास ऑफर है कि ग्राहक 1498 के अलावा 2399 रुपए के वाउचर के साथ रिचार्ज करने वाले लोगों को प्रमोशनल ऑफर मिलेगा। यानि 2399 के रिचार्ज करने वालों को 90 दिन की अबधि अतिरिक्त मिलेगी।


दरहसल इसके पहले बीएसएनएल ने 447 के रिचार्ज पर 100 जीबी डाटा के साथ हई-स्पीड डाटा का प्लान लॉन्च किया था। इसकी अबधि 69 दिन थी। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस फ्री मिलते था। प्लान के साथ मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स और इरोस नाउ एंटरटेनमेंट सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

Related Post