Site icon चेतना मंच

चैट जीपीटी और बार्ड को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने बनाया नया एआई प्रोडक्ट, आज करेंगे टूल को लॉन्च, जानें खूबियां

Elon Musk created new AI product x ai to compete with Chat GPT Bard will launch today know features

Elon Musk created new AI product x ai to compete with Chat GPT Bard will launch today know features

Elon Musk New AI xAI: टेस्ला के मालिक और दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में से एक एलन मस्क आज एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट- एक्स एआई (xAI) को लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि मस्क का यह पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट जिसे तैयार करने की नींव चार महीने पहले रखी गई थी, जब मस्क ने एक नई एआई कंपनी की शुरुआत की थी।

इस प्रोडक्ट के लॉन्च से मस्क बाजार में पहले से मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देने की तैयारी में है। मस्क एआई को लेकर काफी सीरियस हैं और उनका मानना है कि आने वाले दिनों में एआई मनुष्य को पीछे छोड़ देगा।

नए एआई प्रोडक्ट के लॉन्च पर क्या बोलें मस्क

अपने नए एआई प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘@xAI अपना पहला AI एक चुनिंदा समूह के लिए जारी करेगा। कुछ मामलों में, यह वर्तमान में मौजूद प्रोडक्ट्स में बेस्ट है।’

मस्क की अगर मानें तो उनके इस एआई प्रोडक्ट में मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रियाओं में जवाब के साथ ह्यूमर भी मिला होगा, जिससे प्रतिक्रिया और भी रोमांचक होगा। अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने एक फोटो पोस्ट भी किया है।

xAI में काम करने वाले कर्मचारी डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में पहले काम कर चुके है और अब वे इस प्रोडक्ट के लिए काम कर रहे हैं।

एआई पर क्या विचार रखते हैं एलन मस्क

हाल में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में पीएम सुनक ने मस्क से एआई से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई इतिहास की सबसे डिसरप्टिव फोर्स है। उनका मानना है कि एआई अगले पांच साल में मनुष्य से आगे निकल जाएगा।

उन्होंने इसे एक जादुई जिन्न करार दिया है जो हर काम कर लेगा जिससे जॉब की जरूरत खत्म हो जाएगी। वैसे तो बाजार में अभी बहुत से एआई टूल्स मौजूद हैं लेकिन ओपन एआई की चैटजीपीटी और गूगल का बार्ड दोनों प्रमुख एआई टूल्स हैं।

Exit mobile version