नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को देखा जाए तो (TVS iQube) Electric scooter (टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर) को तीन अवतारों में लॉन्च करने का एलान किया जा चुका है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है।
इसकेअलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube) में ढेर सारे फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग मिलती है।
इसमें कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलने जा रहा है।
TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होने जा रही है। यह ई-स्कूटर बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट TVS iQube ST में पेश होने जा रही है।
बुकिंग हो गई है शुरु
कंपनी द्वारा TVS iQube और TVS iQube S की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इस ई-स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग करवाकर फायदा ले सकते हैं। इन मॉडलों की डिलीवरी तुरंत शुरु होने जा रही है। दोनों स्कूटर 33 शहरों में कंपनी के मौजूद डीलरशिप पर उपलब्ध होने जा रही है। इसके लिए जानकारी मिली है कि वह जल्द ही 52 अतिरिक्त शहरों में भी इसे उपलब्ध करवाने वाली है।
TVS iQube ST की प्री-बुकिंग करने की सुविधा मिल रही है। कंपनी टीवीएस आईक्यूब एसटी की बुकिंग और डिलीवरी शुरू करने सहित अन्य जानकारी जल्द साझा करने जा रही है।