Best Air Coolers : गर्मी के दस्तक देते ही हम गर्मी (Summer) से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने शुरू कर देते हैं। ताकि हम शरीर को फ्रेश और ठंडा रख सके। शरीर को जलाने वाली भारी गर्मी के साथ अप्रैल ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है जिससे बचने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी (Summer) से राहत पाने के लिए अगर आप भी कम बजट में बढ़िया क्वालिटी का Cooler खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप 12 से 15 हजार रुपये की कीमत में बेस्ट कूलर खरीद सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कि भारी गर्मी में आपको कौन सा Cooler सुकून दिला सकता है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर (Orient Electric Air Cooler)
अगर आपके परिवार में तीन-चार सदस्य हैं तो आपके लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर बेस्ट रहेगा। 46 लीटर की क्षमता वाला ये कूलर छोटे या मीडियम आकार के कमरों के लिए काफी अच्छा होता है। अगर बात करें Orient Electric Air Cooler के क्वालिटी की तो इसमें एक पावरफुल पंप और हाइ-एफिसिएंसी पैड्स मौजूद होता है, जो लम्बे समय तक घर को ठंडा रखने में मदद करता है। आप ऑरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर आपको ये कूलर 6,499 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। आप चाहे तो इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं।
बजाज डेजर्ट एयर कूलर (BAJAJ Desert Air Cooler)
जिनके परिवार में ज्यादा सदस्य होते हैं उन्हें अक्सर ‘ऐसा कौन सा कूलर खरीदें जिसकी हवा सभी को लग सके’ सोचना पड़ता है। ऐसे में 90 लीटर की क्षमता वाला BAJAJ Desert Air Cooler आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा। बड़े पानी के टैंक और पावरफुल पंप के साथ यह Cooler ज्यादा समय तक आपके कमरे को ठंडा रखता है। आपको ये कूलर फ्लिपकार्ट में 10,998 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगा।
क्रॉम्पटन ऑप्टिमस डेजर्ट एयर कूलर (Crompton Optimus Desert Air Cooler)
अगर आपका कमरा बड़ा है तो आपके लिए 100 लीटर की क्षमता वाला Crompton Optimus Desert Air Cooler खरीदना चाहिए। इस कूलर की खासियत ये है कि ये थोड़े ही समय में ये आपके कमरे को ठंडा कर देता है। Crompton Optimus Desert Air Cooler गर्मियों के दिनों में आपके शरीर की गर्माहट को मिनटों में ही दूर करके ताजगी महसूस करवाएगा। बात करें अगर इसकी कीमत की तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) में इस कूलर की कीमत करीब 12,899 रुपए है।
क्रॉम्पटन ओजोन डेजर्ट एयर कूलर (Crompton Ozone Desert Air Cooler)
अगर आप अपने घर के लिए बेहतरीन कूलर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Crompton Ozone Desert Air Cooler सबसे बेस्ट रहेगा। जनता की पहली पसंद वाले इस Cooler में बिजली की ज्यादा खपत ना होकर बचत होती है, साथ ही इसे बिजली चले जाने के बाद इंवर्टर पावर से भी चलाया जा सकता है। रस्ट फ्री Crompton Air Cooler को आप बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं। बेहिसाब गर्मी के दिनों में ये कूलर आपको सर्दी का एहसास दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। अमेजन में Crompton Ozone Desert Air Cooler आपको मात्र 9,899 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
Flipkart पर बिग डिस्काउंट के साथ सेल शुरू, इन प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें