Saturday, 7 December 2024

भारतीय कंपनियों ने शेयर बाजार की बढ़ोतरी में दिया योगदान

मुंबई:शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते काफी मुनाफा देखने को मिला है। मार्केट के आखरी दिन यानी…

भारतीय कंपनियों ने शेयर बाजार की बढ़ोतरी में दिया योगदान

मुंबई:शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते काफी मुनाफा देखने को मिला है। मार्केट के आखरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स SENSEX 60,000 अंक के पार पहुंच गया जो अभी तक का सर्वाधिक है और इसी के साथ सेंसेक्स ने इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है। एनएसई NSE सेंसेक्स 163.11 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की उछाल के बाद उच्चतम स्तर 60,048.47 अंक पर बन्द हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी NIFTY 30.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 17,853.20 अंक के स्तर पर बन्द हुआ।

भारतीय कंपनियों ने सेंसेक्स की बढ़ोतरी में दिया अहम योदान

इस हफ्ते शेयर बाजार SHARE MARKET के सेंसेक्स SENSEX की बात करें तो एशियन पेंट्स, एम एण्ड एम, आईकर मोटर्स, एचसीएल टेक्नाॅलजी, बजाज फाइनेंस, हिन्दलको इंदस, कोल इंडिय, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जे एस डब्यू स्टील, ओएनजीसी, इंडस्लैंड बैंक और आईटीसी ने सेंसेक्स की बढ़ोतरी में साथ दिया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स SENSEX में कुछ कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। टाटा स्टील, जी एण्ड स्टील, स्टेट बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी, डाॅ रेड्डी क्लब, टाटा कनज्यूमर, आईसीआईसीआई ICICI, एचडीएफसी बैंक, HDFC BANK मारुत सूजूकी, बीपीसीएल, हीरो मोटरकाॅप,और पाॅवर ग्रिड POWE GRID जैसे कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है।

इस हफ्ते ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के करार से बाजार पर पड़ा असर

ज़ी एंटरटेनमेंट ZEE ENTERTAINMENT और सोनी पिक्चर्स SONY PICTURES नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय होने से शेयर बाजार पर काफी असर पड़ा है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने जानकारी दिया कि यह विलय से धारकों को काफी फायदा पहुंच सकता है। इस डील का प्रभाव ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर पर पड़ा। कंपनी का शेयर में काफी फायदा हुआ।

Related Post